शनिवार, 5 नवंबर 2022

Oscar Wilde - The Nightingale and the Rose

 

'She said that she would dance with me if I brought her red roses,' cried the young Student; 'but in all my garden there is no red rose.'

     From her nest in the holm-oak tree the Nightingale heard him, and she looked out through the leaves, and wondered.

     'No red rose in all my garden!' he cried, and his beautiful eyes filled with tears. 'Ah, on what little things does happiness depend! I have read all that the wise men have written, and all the secrets of philosophy are mine, yet for want of a red rose is my life made wretched.'

     'Here at last is a true lover,' said the Nightingale. 'Night after night have I sung of him, though I knew him not: night after night have I told his story to the stars, and now I see him. His hair is dark as the hyacinth-blossom, and his lips are red as the rose of his desire; but passion has made his lace like pale Ivory, and sorrow has set her seal upon his brow.'

     'The Prince gives a ball to-morrow night,' murmured the young Student, 'and my love will be of the company. If I bring her a red rose she will dance with me till dawn. If I bring her a red rose, I shall hold her in my arms, and she will lean her head upon my shoulder, and her hand will be clasped in mine. But there is no red rose in my garden, so I shall sit lonely, and she will pass me by. She will have no heed of me, and my heart will break.'

     'Here indeed is the true lover,' said the Nightingale. 'What I sing of he suffers: what is joy to me, to him is pain. Surely Love is a wonderful thing. It is more precious than emeralds, and dearer than fine opals. Pearls and pomegranates cannot buy it, nor is it set forth in the market-place. it may not be purchased of the merchants, 'or can it be weighed out in the balance for gold.'

  'The musicians will sit in their gallery,' said the young Student, 'and play upon their stringed instruments, and my love will dance to the sound of the harp and the violin. She will dance so lightly that her feet will not touch the floor, and the courtiers in their gay dresses will throng round her. But with me she will not dance, for I have no red rose to give her;' and he flung himself down on the grass, and buried his face in his hands, and wept.

     'Why is he weeping?' asked a little Green Lizard, as he ran past him with his tail in the air.

     'Why, indeed?' said a Butterfly, who was fluttering about after a sunbeam.

     'Why, indeed?' whispered a Daisy to his neighbour, in a soft, low voice.

     'He is weeping for a red rose,' said the Nightingale.

     'For a red rose!' they cried; 'how very ridiculous!' and the little Lizard, who was something of a cynic, laughed outright.

     But the Nightingale understood the secret of the Student's sorrow, and she sat silent in the oak-tree, and thought about the mystery of Love.

     Suddenly she spread her brown wings for flight, and soared into the air. She passed through the grove like a shadow, and like a shadow she sailed across the garden.

     In the centre of the grass-plot was standing a beautiful Rose-tree, and when she saw it, she flew over to it, and lit upon a spray.

     'Give me a red rose,' she cried, 'and I will sing you my sweetest song.'

     But the Tree shook its head.

     'My roses are white,' it answered; 'as white as the foam of the sea, and whiter than the snow upon the mountain. But go to my brother who grows round the old sun-dial, and perhaps he will give you what you want.'

  So the Nightingale flew over to the Rose-tree that was growing round the old sun-dial.

     'Give me a red rose,' she cried, 'and I will sing you my sweetest song.'

     But the Tree shook its head.

     'My roses are yellow,' it answered; 'as yellow as the hair of the mermaiden who sits upon an amber throne, and yellower than the daffodil that blooms in the meadow before the mower comes with his scythe. But go to my brother who grows beneath the Student's window, and perhaps he will give you what you want.'

     So the Nightingale flew over to the Rose-tree that was growing beneath the Student's window.

     'Give me a red rose,' she cried, 'and I will sing you my sweetest song.'

     But the Tree shook its head.

     'My roses are red,' it answered, 'as red as the feet of the dove, and redder than the great fans of coral that wave and wave in the ocean-cavern. But the winter has chilled my veins, and the frost has nipped my buds, and the storm has broken my branches, and I shall have no roses at all this year.'

     'One red rose is all I want,' cried the Nightingale, 'only one red rose! Is there no way by which I can get it?'

     'There is a way,' answered the Tree; 'but it is so terrible that I dare not tell it to you.'

     'Tell it to me,' said the Nightingale, 'I am not afraid.'

     'If you want a red rose,' said the Tree, 'you must build it out of music by moonlight, and stain it with your own heart's-blood. You must sing to me with your breast against a thorn. All night long you must sing to me, and the thorn must pierce your heart, and your life-blood must flow into my veins, and become mine.'

 'Death is a great price to pay for a red rose,' cried the Nightingale, 'and Life is very dear to all. It is pleasant to sit in the green wood, and to watch the Sun in his chariot of gold, and the Moon in her chariot of pearl. Sweet is the scent of the hawthorn, and sweet are the bluebells that hide in the valley, and the heather that blows on the hill. Yet Love is better than Life, and what is the heart of a bird compared to the heart of a man?'

     So she spread her brown wings for flight, and soared into the air. She swept over the garden like a shadow, and like a shadow she sailed through the grove.

     The young Student was still lying on the grass, where she had left him, and the tears were not yet dry in his beautiful eyes.

     'Be happy,' cried the Nightingale, 'be happy; you shall have your red rose. I will build it out of music by moonlight, and stain it with my own heart's-blood. All that I ask of you in return is that you will be a true lover, for Love is wiser than Philosophy, though she is wise, and mightier than Power, though he is mighty. Flame-coloured are his wings, and coloured like flame is his body. His lips are sweet as honey, and his breath is like frankincense.'

     The Student looked up from the grass, and listened, but he could not understand what the Nightingale was saying to him, for he only knew the things that are written down in books.

     But the Oak-tree understood, and felt sad, for he was very fond of the little Nightingale who had built her nest in his branches.

     'Sing me one last song,' he whispered; 'I shall feel very lonely when you are gone.'

     So the Nightingale sang to the Oak-tree, and her voice was like water bubbling from a silver jar.

     When she had finished her song the Student got lip, and pulled a note-book and a lead-pencil out of his pocket.

     'She has form,' he said to himself, as he walked away through the grove - 'that cannot be denied to her; but has she got feeling? I am afraid not. In fact, she is like most artists; she is all style, without any sincerity. She would not sacrifice herself for others. She thinks merely of music, and everybody knows that the arts are selfish. Still, it must be admitted that she has some beautiful notes in her voice. What a pity it is that they do not mean anything, or do any practical good.' And he went into his room, and lay down on his little pallet-bed, and began to think of his love; and, after a time, he fell asleep.

     And when the Moon shone in the heavens the Nightingale flew to the Rose-tree, and set her breast against the thorn. All night long she sang with her breast against the thorn, and the cold crystal Moon leaned down and listened. All night long she sang, and the thorn went deeper and deeper into her breast, and her life-blood ebbed away from her.

     She sang first of the birth of love in the heart of a boy and a girl. And on the topmost spray of the Rose-tree there blossomed a marvellous rose, petal following petal, as song followed song. Yale was it, at first, as the mist that hangs over the river - pale as the feet of the morning, and silver as the wings of the dawn. As the shadow of a rose in a mirror of silver, as the shadow of a rose in a water-pool, so was the rose that blossomed on the topmost spray of the Tree.

     But the Tree cried to the Nightingale to press closer against the thorn. 'Press closer, little Nightingale,' cried the Tree, 'or the Day will come before the rose is finished.'

     So the Nightingale pressed closer against the thorn, and louder and louder grew her song, for she sang of the birth of passion in the soul of a man and a maid.

     And a delicate flush of pink came into the leaves of the rose, like the flush in the face of the bridegroom when he kisses the lips of the bride. But the thorn had not yet reached her heart, so the rose's heart remained white, for only a Nightingale's heart's-blood can crimson the heart of a rose.

     And the Tree cried to the Nightingale to press closer against the thorn. 'Press closer, little Nightingale,' cried the Tree, 'or the Day will come before the rose is finished.'

     So the Nightingale pressed closer against the thorn, and the thorn touched her heart, and a fierce pang of pain shot through her. Bitter, bitter was the pain, and wilder and wilder grew her song, for she sang of the Love that is perfected by Death, of the Love that dies not in the tomb.

     And the marvellous rose became crimson, like the rose of the eastern sky. Crimson was the girdle of petals, and crimson as a ruby was the heart.

     But the Nightingale's voice grew fainter, and her little wings began to beat, and a film came over her eyes. Fainter and fainter grew her song, and she felt something choking her in her throat.

     Then she gave one last burst of music. The white Moon heard it, and she forgot the dawn, and lingered on in the sky. The red rose heard it, and it trembled all over with ecstasy, and opened its petals to the cold morning air. Echo bore it to her purple cavern in the hills, and woke the sleeping shepherds from their dreams. It floated through the reeds of the river, and they carried its message to the sea.

     'Look, look!' cried the Tree, 'the rose is finished now;' but the Nightingale made no answer, for she was lying dead in the long grass, with the thorn in her heart.

     And at noon the Student opened his window and looked out.

     'Why, what a wonderful piece of luck! he cried; 'here is a red rose! I have never seen any rose like it in all my life. It is so beautiful that I am sure it has a long Latin name;' and he leaned down and plucked it.

     Then he put on his hat, and ran up to the Professor's house with the rose in his hand.

     The daughter of the Professor was sitting in the doorway winding blue silk on a reel, and her little dog was lying at her feet.

     'You said that you would dance with me if I brought you a red rose,' cried the Student. Here is the reddest rose in all the world. You will wear it to-night next your heart, and as we dance together it will tell you how I love you.'

     But the girl frowned.

     'I am afraid it will not go with my dress,' she answered; 'and, besides, the Chamberlain's nephew has sent me some real jewels, and everybody knows that jewels cost far more than flowers.'

     'Well, upon my word, you are very ungrateful,' said the Student angrily; and he threw the rose into the street, where it fell into the gutter, and a cart-wheel went over it.

     'Ungrateful!' said the girl. 'I tell you what, you are very rude; and, after all, who are you? Only a Student. Why, I don't believe you have even got silver buckles to your shoes as the Chamberlain's nephew has;' and she got up from her chair and went into the house.

     'What a silly thing Love is,' said the Student as he walked away. 'It is not half as useful as Logic, for it does not prove anything, and it is always telling one of things that are not going to happen, and making one believe things that are not true. In fact, it is quite unpractical, and, as in this age to be practical is everything, I shall go back to Philosophy and study Metaphysics.'

     So he returned to his room and pulled out a great dusty book, and began to read.

शनिवार, 1 अक्टूबर 2022

उद्योग 4.0 : उत्पादन के नए साधनों का समाज तथा उसके सरोकार

सन्दर्भ के लिए - Pandey, Rajiv Kumar. “उद्योग 4.0 : उत्पादन के नए साधनों का समाज तथा उसके सरोकार

Industry 4.0 : Society of New Mode of Production and Its Concerns.” अपनी माटी 39 (2022): n. pag. Print.


सार

हमारी वर्तमान प्रगति की ध्वजवाहक रचनाएँ, हमारे भविष्य के इतिहास के उस चरण का आधार बन रही हैं जहाँ इंटरनेट की चीजें, डिजिटल तकनीकी, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और रोबोटिक्स में तीव्र भूमण्डलीय विकास, समाज और उद्योग की निर्माणकारी शक्तियों में महत्वपूर्ण संरचनात्मक परिवर्तन ला रहा है तथा नए मूल्यों के निर्माण का एक आधार स्तंभ बन रहा है। अब हमारी दुनिया और लोगों के मूल्य, तीव्रता से वैविध्य भरे और जटिल होते जा रहें हैं। इतिहास की यह अग्रगति अभी भी मानव की प्रगति के अपने नियामकों, उत्पादन के साधनों तथा उसकी प्रणाली से मुक्त नहीं हैं। निकट भविष्य, समाज और साधनों का जो सेतु बना रहा है उसके पार की दुनिया निश्चित ही वह नहीं है जिससे हम परिचित हैं औद्योगिक क्रांति के नए संस्करण उद्योग 4.0 के दौर में प्रस्तुत शोध आलेख, उत्पादन के नये साधनों तथा उससे रचित समाज की प्रकृति, प्रतिमान तथा सरोकारों की पहचान करता है।

बीज शब्द

उद्योग 4.0, इंटरनेट ऑफ थिंग्स, थ्री डी प्रिंटिंग, क्रांति, प्रगति, समाज

मूल आलेख  

1760 के आसपास, पहली औद्योगिक क्रांति ने भाप और कोयले का उपयोग करके नई निर्माण प्रक्रियाओं की ओर संक्रमण किया था। यह बड़ी संख्या में विभिन्न वस्तुओं के निर्माण और कुछ के लिए बेहतर जीवन स्तर बनाने के मामले में बेहद लाभदायक था। कपड़ा उद्योग तथा परिवहन को औद्योगीकरण द्वारा बदल दिया गया। मशीनों ने तेज और ज्यादा उत्पादन की आसान प्रणाली दी, और उन्होंने सभी प्रकार के नए नवाचारों और प्रौद्योगिकियों को भी संभव बनाया।[1] दूसरी औद्योगिक क्रांति को इतिहासकार मुख्य रूप से ब्रिटेन, जर्मनी और अमेरिका में होने वाली "तकनीकी क्रांति" के रूप में संदर्भित करते हैं। इस के दौरान, नई तकनीकी प्रणालियां पेश की गईं, विशेष रूप से बेहतर विद्युत प्रौद्योगिकी, जिसने अधिक उत्पादन और अधिक परिष्कृत मशीनों को संभव बनाया।[2] उद्योग 3.0 की शुरुआत कंप्यूटर युग से हुई थी। ये शुरुआती कंप्यूटर अक्सर कंप्यूटिंग शक्ति के सापेक्ष बहुत सरल, बोझिल और अविश्वसनीय रूप से बड़े थे, लेकिन उन्होंने आज एक ऐसी दुनिया की नींव रखी है जिसकी कंप्यूटर प्रौद्योगिकी के बिना कल्पना करना मुश्किल है। 1970 के आसपास तीसरी औद्योगिक क्रांति में स्वचालन के लिए इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी (सूचना प्रौद्योगिकी) का उपयोग शामिल था। इंटरनेट एक्सेस, कनेक्टिविटी और नवीकरणीय ऊर्जा के कारण मैन्युफैक्चरिंग और ऑटोमेशन काफी उन्नत हुए हैं। उद्योग 3.0 ने मानव कार्यों को करने के लिए असेंबली लाइन पर अधिक स्वचालित सिस्टम पेश किए, यानी प्रोग्रामेबल लॉजिक कंट्रोलर (पीएलसी) का उपयोग करना। हालाँकि स्वचालित प्रणालियाँ मौजूद थीं, फिर भी वे मानव इनपुट और हस्तक्षेप पर निर्भर थीं।[3]

उद्योग 4.0

चौथी औद्योगिक क्रांति स्मार्ट मशीनों, भंडारण प्रणालियों और उत्पादन सुविधाओं का युग है जो स्वायत्त रूप से सूचनाओं का आदान-प्रदान कर सकते हैं, कार्यों को तेज कर सकते हैं और मानव हस्तक्षेप के बिना एक दूसरे को नियंत्रित कर सकते हैं।[4] यह शब्द पहली बार जर्मनी में 2011 में बॉश द्वारा हनोवर ट्रेड फेयर में गढ़ा गया था।[5] जैसा कि हम आज जानते हैं सूचनाओं का यह आदान-प्रदान औद्योगिक इंटरनेट ऑफ थिंग्स (IIoT) के साथ संभव हुआ है। उद्योग 4.0 के प्रमुख तत्व इस प्रकार हैं :

·       साइबर-भौतिक प्रणाली : साइबर-भौतिक प्रणालियाँ उद्योग 4.0 के मूल हैं। साधारण शब्दों में कहें तो, इसका मतलब एक विशिष्ट उपकरण को कंप्यूटर से जोड़ना है। जो सॉफ्टवेयर द्वारा नियंत्रित एल्गोरिथम की सहायता से स्वयं सीखता है और उच्च स्तरीय संज्ञानात्मक निर्णय लेता है। यही आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस है। मशीनों को अपने स्वयं के व्यवहार का स्व-विस्तार करके समस्याओं को हल करने की सुविधा देना हमें स्वायत्त, स्व-विनियमन प्रणालियों की दुनिया की ओर ले जा रहा है। उपयुक्त कृत्रिम बुद्धिमत्ता को लागू करने का प्रत्यक्ष लाभ स्मार्ट कारखानों में कम डाउनटाइम, अनुकूलित उत्पादन, बेहतर ऊर्जा प्रबंधन है। अगर संक्षेप में कहें तो, पारंपरिक साइबर-भौतिक प्रणालियों का उपयोग विनिर्माण, एयरोस्पेस, ऑटोमोटिव, रसायन, ऊर्जा, स्वास्थ्य देखभाल और परिवहन जैसे उद्योगों की एक बड़ी श्रृंखला में किया जाता है।[6]

·       इंटरनेट ऑफ थिंग्स : सरल शब्दों में, इंटरनेट ऑफ थिंग्स में भौतिक उपकरण होते हैं जो इलेक्ट्रॉनिक सेंसर, एक्चुएटर्स और डिजिटल उपकरणों के साथ संचार को सक्षम बनाने वाले विशिष्ट सॉफ़्टवेयर के साथ एम्बेडेड होते हैं। ये सभी एक इंटर-नेटवर्किंग दुनिया से जुड़े हुए हैं, आमतौर पर इंटरनेट के माध्यम से। इन उपकरणों के विशिष्ट उदाहरण में लगभग सभी उपयुक्त घरेलू उपकरण जैसे केटल्स और लाइट स्विच, साथ ही पंप और मोटर जैसी औद्योगिक मशीनें शामिल हो सकती हैं कुछ लोग इसे औद्योगिक इंटरनेट ऑफ थिंग्स के रूप में संदर्भित करते हैं। इसके अतिरिक्त, इसे इंटरनेट ऑफ एवरीथिंग के रूप में भी जाना जाता है जिसमें इंटरनेट ऑफ सर्विस, इंटरनेट ऑफ मैन्युफैक्चरिंग सर्विसेज, इंटरनेट ऑफ पीपुल, तथा एम्बेडेड सिस्टम और सूचना और संचार प्रौद्योगिकी का एकीकरण शामिल है। शोध फर्म गार्टनर के अनुसार, 2018 में दुनिया भर में अनुमानित ग्यारह अरब से अधिक चीजें जुड़ी हुई थीं। यह संख्या 2020 तक लगभग 20.8 बिलियन हो जाती है। उद्योग इंटरनेट इस औद्योगिक क्रांति में एक बड़ी भूमिका निभाता है।[7]

·       बिग डेटा और डेटा एनालिटिक्स : Google के एक पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष एरिक श्मिट के अनुसार सभ्यता की शुरुआत से 2003 तक हमने जितनी जानकारी बनाई है उतनी अब हम हर 2 दिन में बनाते हैं। यानी एक दिन में लगभग पांच एक्साबाइट (लगभग 5 मिलियन टीबी)। प्रारंभ में, डेटा का भंडारण और संचालन अनुसंधान और विकास के केंद्र में था। तब हम डेटा की गुणवत्ता के बारे में चिंतित थे। अब यह स्पष्ट है कि डेटा एक वस्तु बन गया है। सामान्य तौर पर, उद्योग 4.0 विभिन्न चैनलों से डेटा उत्पन्न करता है, जैसे सेंसर रीडिंग, लॉग फाइल, वीडियो/ऑडियो, नेटवर्क ट्रैफिक, लेनदेन, सोशल मीडिया फीड्स। बड़ी प्रौद्योगिकी कंपनियों ने पहले ही बड़े डेटा का विश्लेषण करने और उससे मूल्यवान जानकारी प्राप्त करने में सफलता का स्वाद चखा है। यह जानकारी कंपनियों को व्यापार बाजार में अंतर्दृष्टि दे सकती है जिससे ये प्रतिस्पर्धा में आगे निकल सकती है। उदाहरण के लिए, एक बड़े क्षेत्र के सभी स्टोर-फ्लोर, डेटा के साथ, उन्नत एल्गोरिथम पैटर्न सहसंबंध ढूंढ सकता है जो भविष्य के बाजार के रुझान और ग्राहक वरीयताओं की पहचान करता है।[8]

·       क्लाउड और सूचना प्रौद्योगिकी : उद्योग 4.0 उन्नत सूचना प्रौद्योगिकी के परिवर्तनों पर आधारित है और क्लाउड इस प्रतिमान का एक प्रमुख हिस्सा बन गया है। यह स्पष्ट है कि क्लाउड संचार की मुख्यधारा बन गया है और सूचना के आदान-प्रदान का केंद्र बन गया है। क्लाउड, या क्लाउड कंप्यूटिंग, कम्प्यूटेशनल सेवाओं का संदर्भ देने वाला एक सामान्य शब्द है जो इंटरनेट पर विभिन्न गतिविधियों के लिए स्केलेबल संसाधन प्रदान करता है जैसे कुछ लोग इसे बिजली, गैस, पानी और टेलीफोन के साथ-साथ "पांचवीं उपयोगिता" मानते हैं क्लाउड दूरस्थ सर्वर के रूप में कार्य करता है जो आम तौर पर चौबीसों घंटे उपलब्ध होता है। इसकी उच्च-प्रदर्शन और कम लागत वाली विशेषता, सूचना भंडारण के लिए पूरी तरह से उपयुक्त है, और हाल के वर्षों में, तेजी से संसाधन साझाकरण, गतिशील आवंटन, लचीले विस्तार ने हमारे दैनिक जीवन में इसके प्रभाव का विस्तार किया है। एक सर्वेक्षण की रिपोर्ट में कहा गया है कि 88% कंपनियों ने कहा कि क्लाउड यील्ड सकारात्मक परिणाम देता है, और अक्सर नए बाजारों और नए ग्राहकों तक पहुंच की सुविधा देता है।[9]

·       रोबोट और स्वचालित मशीनरी : उद्योग 4.0 में रोबोट एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। विभिन्न आवश्यकताओं के आधार पर, यह रोबोटिक्स औजार, एक पूरी असेंबली लाइन, वाहन-प्रकार रोवर, एंड्रॉइड या लेग्ड गश्ती रोबोट हो सकता है। इसे हम पहले से ही रासायनिक प्रसंस्करण, दवा निर्माण, खाद्य और पेय उत्पादन के क्षेत्र में देख सकते हैं। यहां कुछ उदाहरण दिए गए हैं। KUKA iiwa संवेदनशील औद्योगिक कार्यों के लिए एक हल्का रोबोट है, जिसे KUKA रोबोटिक्स द्वारा विकसित किया गया है। रेथिंक रोबोटिक्स का बैक्सटर पैकेजिंग उद्देश्य के लिए एक इंटरैक्टिव प्रोडक्शन रोबोट है। बायोरोब आर्म का इस्तेमाल इंसानों के साथ निकटता में किया जा सकता है। स्वचालित मशीनरी का उद्देश्य उच्च गति और सटीकता के साथ दोहराए गए कार्यों को करने के साथ-साथ काम करने में सक्षम होना है जहां मानव श्रमिक प्रतिबंधित हैं।[10]

·       3 डी प्रिंटिग : इसे आधिकारिक तौर पर उद्योग 4.0 शब्दावली में एडिटिव मैन्युफैक्चरिंग के रूप में जाना जाता है, यह धातु या प्लास्टिक का उपयोग करके संरचनाओं के विभिन्न जटिल ज्यामिति के निर्माण को सक्षम बनाता है। हाल के वर्षों में, इसने बढ़ते निवेश को आकर्षित किया है। 2023 तक, 3डी प्रिंटिंग बाजार का मूल्य 32.78 अरब डॉलर होने का अनुमान है। 3 डी प्रिंटिंग समग्र विनिर्माण लागत को कम करने का आदर्श तरीका है, तथा लचीली और छोटी मात्रा में उत्पादन के लिए बहुत तेज है। यह घटक वजन और कचरे को कम करने में भी मदद करता है, इस प्रकार ऑटोमोटिव और एयरोस्पेस उद्योगों के लिए विशेष लाभ होता है। 3डी प्रिंटिंग विकेंद्रीकृत विनिर्माण के रूप में आगे का रास्ता दिखाती है क्योंकि यह उत्पादन को तेज और सस्ता बनाती है।[11]

·       सिमुलेशन (सतत अनुकरण) : सिमुलेशन अलगाव और रिक्रिएशन का संयोजन है। पहले यह एक स्थिति के भीतर चर की पहचान करता है और परिकल्पना करता है, फिर सिमुलेशन परिणामों की तुलना अपने अवलोकन से करता है। बार-बार परीक्षण के बाद, जब परिणाम संतोषजनक होते हैं, तो यह दिए गए चर और शर्तों के साथ भविष्यवाणियां कर सकता है। सिमुलेशन के लिए व्यापक कार्य की आवश्यकता होती है और यह संयंत्र संचालन जैसे क्षेत्रों में बहुत महत्वपूर्ण है। उदाहरण के लिए, वास्तविक समय के डेटा की निगरानी करके, वास्तविक दुनिया के परिणामों में इच्छित परिवर्तन को सिमुलेशन में रखा जा सकता है। उत्पाद की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए सिमुलेशन का उपयोग किया जा सकता है, साथ ही बाजार मूल्य परिवर्तन से लागत को कम किया जा सकता है। यदि संभावित परिणामों की भविष्यवाणी की जा सकती है, तो जाहिर है कि यह निर्णय लेने में भी मदद कर सकता है।[12]

·       पोर्टेबल उपकरण : हाल के वर्षों में पोर्टेबल उपकरणों जैसे स्मार्ट फोन, लैपटॉप और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उत्पादों की लोकप्रियता में वृद्धि से इनकार नहीं किया जा सकता है। फोन के अपेक्षाकृत छोटे स्क्रीन के आकार को अपनाने के लिए सॉफ्टवेयर विकास के परिवर्तन ने एक बड़े ऐप बाजार और दो बड़े खिलाड़ियों (यानी Google Play Store और Apple Store) को इस दृश्य पर हावी होने के लिए प्रेरित किया है। पोर्टेबल डिवाइस रिमोट वर्किंग को बढ़ावा देते हैं। पोर्टेबल उपकरणों के बड़े हिस्से पर आमतौर पर एक से अधिक कनेक्शन विधियां होती हैं, जैसे वायरलेस और सेलुलर नेटवर्क। यह निर्माताओं के साथ-साथ डेवलपर्स को उन व्यावहारिक लक्ष्यों के संदर्भ में बड़ी मात्रा में स्वतंत्रता प्रदान करता है जिन्हें वे प्राप्त करना चाहते हैं।[13]

उद्योग 4.0 के रुझान

·       चौथी औद्योगिक क्रांति ने "स्मार्ट फैक्ट्री" को बढ़ावा दिया। मॉड्यूलर संरचित स्मार्ट कारखानों के भीतर, साइबर-भौतिक सिस्टम भौतिक प्रक्रियाओं की निगरानी करते हैं, तथा भौतिक दुनिया की एक आभासी प्रतिलिपि बनाते हैं और विकेंद्रीकृत निर्णय लेते हैं। इंटरनेट ऑफ थिंग्स, साइबर-भौतिक प्रणालियां एक दूसरे के साथ और मानव के साथ संगठनात्मक सेवाओं में सहयोग करती हैं।[14]

·       उद्योग 4.0, प्रौद्योगिकी और इंटरनेट ऑफ थिंग्स सेंसर के उपयोग के द्वारा भविष्य का रखरखाव भी प्रदान कर सकता है। यह चालू हालत में रखरखाव के मुद्दों की पहचान कर मशीन मालिकों को लागत प्रभावी रखरखाव करने और मशीनरी के विफल होने या क्षतिग्रस्त होने से पहले ही कोई निर्णय लेने की सुविधा देता है। उदाहरण के लिए, लॉस एंजिल्स में एक कंपनी समझ सकती है कि सिंगापुर में उपकरण का एक भाग असामान्य गति या तापमान पर चल रहा है और इसकी मरम्मत की जरूरत है।

·       चौथी औद्योगिक क्रांति के बारे में कहा जाता है कि यह 3डी प्रिंटिंग तकनीक पर व्यापक रूप से निर्भर है। उद्योग के लिए 3डी प्रिंटिंग के फायदे यह हैं कि यह ज्यामितीय संरचनाओं को प्रिंट कर सकती है, साथ ही उत्पाद डिजाइन प्रक्रिया को सरल बना सकती है। यह अपेक्षाकृत पर्यावरण के अनुकूल भी है। कम मात्रा के उत्पादन में, यह तय समय में और कुल उत्पादन लागत को भी कम कर सकता है। इसके अलावा, यह लचीलेपन को बढ़ा सकता है, वेयरहाउसिंग लागत को कम कर सकता है और कंपनी को बड़े पैमाने पर अनुकूलन व्यवसाय रणनीति अपनाने में मदद कर सकता है।

·       निर्धारण कारक परिवर्तन की गति है। तकनीकी विकास की गति का सहसंबंध और, परिणामस्वरूप, मानव जीवन के साथ सामाजिक-आर्थिक और ढांचागत परिवर्तन हमें विकास की गति में गुणात्मक छलांग लगाने की सुविधा देते हैं, जो एक नए समय के युग में संक्रमण का प्रतीक है।

·       सेंसर और इंस्ट्रूमेंटेशन न केवल उद्योग 4.0 के लिए बल्कि अन्य "स्मार्ट" मेगाट्रेंड, जैसे स्मार्ट प्रोडक्शन, स्मार्ट मोबिलिटी, स्मार्ट होम, स्मार्ट सिटी और स्मार्ट फैक्ट्रियों के लिए भी नवाचार की केंद्रीय ताकतों को चलाते हैं। स्मार्ट सेंसर ऐसे उपकरण होते हैं, जो डेटा उत्पन्न करते हैं और स्व-निगरानी और स्व-कॉन्फ़िगरेशन से लेकर जटिल प्रक्रियाओं की स्थिति की निगरानी करते हैं।

·       हाइड्रोपोनिक वर्टिकल खेती के क्षेत्रों में स्मार्ट सेंसर अभी परीक्षण के चरण में हैं। यह  नवोन्मेषी सेंसर भूखंडों, पत्ती क्षेत्र, वनस्पति सूचकांक, क्लोरोफिल, हाइग्रोमेट्री, तापमान, जल क्षमता, विकिरण में उपलब्ध सूचनाओं को एकत्रित, व्याख्या और साझा करते हैं। इस वैज्ञानिक डेटा के आधार पर, एक स्मार्टफोन, रीयल-टाइम मॉनिटरिंग को सक्षम बनाता है जो परिणामों, समय और लागत के मामले में प्लॉट प्रबंधन को अनुकूलित करती है। खेत पर, इन सेंसरों का उपयोग फसल के चरणों का पता लगाने और सही समय पर इनपुट और उपचार की सिफारिश करने के लिए किया जा सकता है। साथ ही यह सिंचाई के स्तर को नियंत्रित कर सकता है।[15]

·       ज्ञान अर्थव्यवस्था एक आर्थिक प्रणाली है जिसमें उत्पादन और सेवाएं काफी हद तक ज्ञान-गहन गतिविधियों पर आधारित होती हैं जो तकनीकी और वैज्ञानिक प्रगति में योगदान करती हैं। उद्योग 4.0 भौतिक इनपुट या प्राकृतिक संसाधनों की तुलना में बौद्धिक क्षमताओं पर निर्भरता बढ़ाकर ज्ञान अर्थव्यवस्था के परिवर्तन में सहायता करता है।

चुनौतियाँ. चिंताएं तथा सरोकार

·       संक्रमण की पीड़ा : इक्कीसवीं सदी से हमारी अपेक्षाएँ और आशाएँ जो भी हों, मानवता आज संक्रमण के भयावह दौर से गुज़र रही है। वैज्ञानिक-प्रौद्योगिक विकास और सामाजिक विकास की असमान गति विराट अलगाव को जन्म दे रही है और इसकी विसंगतियों से सामाजिक मान्यताएँ क्षीण हो रही हैं और सांस्कृतिक मूल्य विशृंखलित हो रहे हैं।[16] नई प्रौद्योगिकी व्यक्ति की सर्जनात्मकता का हरण कर रही है। भूमण्डलीकरण रचित मूल्य अपने सुगम चालन हेतु परंपरा के छटाव की मांग कर रहे हैं । वहीं प्राचीन  परंपरा की संपोषणीयता तथा प्रसांगिकता का तर्क अपने प्रतिरोध तथा उपस्थिति को नया बना रहा है।

·       लालच बनाम संयम : चूंकि ‘निगम’ और ‘उद्यमी’ जो इस तकनीकी क्रांति का नेतृत्व करते हैं स्वाभाविक रूप से अपनी रचनाओं की प्रशंसा कर रहे हैं तथा इन्हें जरूरतमंद ‘सत्ता’ का संरक्षण भी हासिल है। एक लालची ‘गठजोड़’ उन समाजशास्त्रियों, दार्शनिकों और इतिहासकारों को हाशिये पर पटक रहा है जो सतर्क करतें हैं और उन तरीकों और चीजों को समझते-समझाते हैं जिनसे चीजें बहुत गलत हो सकती है।

·       पुरानी बीमारियाँ और अलंकरण : जैसे-जैसे अर्थव्यवस्था बढ़ रही है, जीवन समृद्ध और सुविधाजनक होता जा रहा है, ऊर्जा और खाद्य पदार्थों की मांग बढ़ रही है, जीवनकाल लंबा होता जा रहा है जिससे समाज ज्यादा बूढ़ा हो रहा है। इसके अलावा, अर्थव्यवस्था का तीव्र वैश्वीकरण हो रहा है, अंतर्राष्ट्रीय प्रतिस्पर्धा तेजी से गंभीर होती जा रही है, और धन का संक्रेंद्रण और क्षेत्रीय असमानता जैसी समस्याएं बढ़ रही हैं। इस तरह एक समाधान के रूप में, आर्थिक विकास तथा अंतर्राष्ट्रीय व्यापार के विरोध से उत्पन्न होने वाली सामाजिक समस्याएं भी तेजी से जटिल हो गई हैं। यहाँ, कई तरह के उपाय आवश्यक हो गए हैं जैसे ग्रीनहाउस गैस के उत्सर्जन में कमी, उत्पादन में वृद्धि, खाद्य पदार्थों की कम हानि, वृद्ध समाज से जुड़ी लागतों का शमन तथा असमानता का चयन करने वाली नीतियों की प्राथमिकता में बदलाव इत्यादि। दुनिया में इस तरह के बड़े बदलावों के सामने, इंटरनेट ऑफ़ थिंग्स, रोबोटिक्स, ए.आई. और बिग डेटा जैसी नई प्रौद्योगिकियां, जो समाज की संरचना को प्रभावित कर सकती हैं, प्रगति के लिए जारी हैं।

·       अनिश्चितता और शिक्षा : प्रगति के इन उच्च प्रतिमानों के समानान्तर हम बढ़ती जटिलता तथा अनिश्चितता के एक चुनौतीपूर्ण युग में हैं जहाँ शिक्षा आयोग की रिपोर्ट शोक करती है कि "शिक्षा के ज्ञात और बढ़ते लाभों के बावजूद, दुनिया आज सीखने के वैश्विक संकट का सामना कर रही है"। यहाँ सीखना हमारी दुनिया में हो रहे व्यापक परिवर्तनों पर कड़ी नज़र रखने का अर्थ समेटे हुये है। इस प्रकार हम एक अभूतपूर्व क्रांति का सामना कर रहे हैं। हमारी सभी पुरानी रचनायें टूट रही हैं, और उन्हें बदलने के लिए अब तक कोई नई तथा विश्वसनीय रचना उभरी नहीं है। सवाल है कि हम खुद को और हमारे बच्चों को ऐसे अभूतपूर्व परिवर्तनों और कट्टरपंथी अनिश्चितताओं की दुनिया के लिए कैसे तैयार कर सकते हैं ? उस बच्चे को क्या सिखाया जाना चाहिए जो भविष्य की दुनिया में उसे जीवित रहने और विकसित करने में मदद करेगा? कुछ पाने के लिए उसे किस तरह के कौशल की आवश्यकता होगी, वह दृष्टि उसे कैसे प्राप्त होगी जिससे वह यह देख सके कि उसके चारों ओर क्या हो रहा है, और जो उसके जीवन की भूलभुलैया पर मार्गदर्शन करें ?[17]

·       देखने की स्पष्टता और परिवर्तन : हम अक्सर इस ताकतवर, परिणामी और उद्देश्यपरक आभासी दुनिया में गैरजरूरी मुद्दों और अप्रासंगिक सूचनाओं  के सागर में डूबे रहतें हैं। हमारे लिए इसके होने से अधिक इसे ‘देखने की  स्पष्टता’ ताकत है जबकि कुछ के लिए इसका ‘होना’ ही ताकत है। सिद्धांत रूप में यहाँ कोई भी मानवता के भविष्य के बारे में हो रही बहस में शामिल हो सकता है लेकिन स्पष्ट दृष्टि बनाए रखना बहुत कठिन है। अक्सर हम यह भी ध्यान नहीं देते कि क्या बहस चल रही है या प्रमुख प्रश्न क्या हैं। हममें से अरबों लोग शायद ही इस जाँच की विलासिता बर्दाश्त कर सकते हैं, क्योंकि हमारे पास काम करने के लिए बहुत अधिक दबाव है, हमें काम पर जाना है बच्चों का ख्याल रखना है या बुजुर्ग माता-पिता की देखभाल करना है। दुर्भाग्य से इतिहास कोई छूट नहीं देता है। आपकी अनुपस्थिति में जब मानवता का भविष्य तय किया जा रहा है तब क्योंकि आप बहुत व्यस्त हैं और अपने बच्चों को खाना खिला रहे हैं या कपड़े पहना रहें हैं तब भी उन्हें और आपको परिणामों से मुक्त नहीं किया जाएगा। यह बहुत अनुचित है परन्तु आखिर किसने कहा है कि इतिहास में सब कुछ उचित ही था।[18]

·       वास्तविकता और सत्ता रचित महाआख्यान : हम लगातार दोहरी वास्तविकता में रह रहें हैं। एक ओर रोटी, कपड़ा, मकान, स्वास्थ्य और शिक्षा जैसी ‘वस्तुनिष्ठ वास्तविकता’ है। वहीं दूसरी तरफ राष्ट्र, धर्म, जाति, भगवान, प्रौद्योगिकी जैसी ‘कल्पित वास्तविकता’ है। समय गुजरने के साथ ‘कल्पित वास्तविकता’ शक्तिशाली हो कर अब ‘कल्पित सत्ता’ है। हमारा ‘वस्तुनिष्ठ जीवन’ इसी ‘कल्पित सत्ता’ के रहमों करम पर निर्भर है। जिसकी कहानियों का हर स्वरूप एक ‘उद्देश्य’ रचता है। वह उससे हमें सहमत करना चाहता है तथा हितैषी होने का एहसास कराता है। ‘रचयिता’ पक्ष और उसका अधिवक्ता दोनों है। लोककहानियाँ अब कल्पनायें हैं जबकि हम सत्ता रचित ‘महाआख्यान’ की अच्छी बुरी परछाइयाँ हैं। अब एक बार का झूठ हमेशा के लिए सच है। लोगों को एकजुट करने वाली ‘झूठी कहानियों’ को ‘सच’ पर स्वाभाविक वर्चश्व प्राप्त है। सफल कहानियों का अन्त खुला रहता है इसलिये यह जवाब नहीं होती हैं जीवन कहानी नहीं है अलबत्ता सफल कहानियाँ नियंत्रण हैं। हमारी रचनाएं न केवल हमें रच रहीं हैं बल्कि हमारी जगह से विस्थापित भी कर रही हैं।[19]

·       श्रद्धा की मांग करती कट्टरता : सही और गलत का निर्णायक तथा उसको पहचानने की क्षमता के लिए सराहे जाने वाले विवेक का स्थान कट्टरता ले रही है, वह केवल आज्ञापालक चाहती है। सत्ता की कामना को निष्ठा और श्रद्धा चाहिए वह आलोचनामूलक विवेक और उत्तरदायित्व को भी घातक यत्न कह कर हटा रही है। वह जनता को दासत्वपूर्ण आज्ञापालन का सुख प्रदान करना चाहती है तथा उनसे स्वतंत्रता तथा विवेक यह कह कर छीन लेना चाहती है कि यह एक बोझ है। वह उसके त्याग और कष्ट को प्रभावशाली कहानियों में बदल रही है। दरअसल हम एक ‘सच से परे’ की दुनिया में रह रहें हैं जहां हम अभी विकास और अन्याय को स्पष्टतः अलग नहीं कर सकते हैं। हम उस स्पष्ट सीमा को भी नहीं पहचान सकतें हैं जो वास्तविकता को कहानी से अलग करती है। किसी बदलाव के पहल की अपेक्षा, वर्तमान राजनीतिक परिवेश उदारवाद और लोकतंत्र के बारे में किसी भी चिंता को तानाशाही और अनुदारवादी आंदोलनों द्वारा अपहरण कर रहा है, जिसका भुगतान सिर्फ यह नहीं है कि उदारवादी लोकतंत्र मरीचिका बन रहा है बल्कि यह नागरिक को उसके भविष्य के बारे में एक खुली चर्चा में संलग्न होने के अवसर को खत्म कर उत्तेजनायुक्त गैरजरूरी बहसों की तरफ मोड़ कर अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता और प्रतिरोध का भान पैदा कर रहा है।

·       असमान विकास : दुनिया के लगभग ज्यादातर देश एक ही साथ कई कालों में और कई जगहों पर जी रहे हैं। असमान विकास के कारण लगभग हर देश में एक छोटा बड़ा बरुंडी और एक अमेरिका है। विकास और शिक्षा जैसे उसके संसाधनों की यह असमान दौड़ हमारे समय की विशेषता और मज़बूरी दोनों है क्योंकि हम किसी के लिए किसी को छोड़ नहीं सकते। यहाँ वर्तमान में हो रहे कुछ परिवर्तनों की एक सूची है जो चौथी औद्योगिक क्रांति में आम होने वाली है- कुछ और लोग नियमित रूप से दूर से काम करेंगे। कठिन काम मशीनों द्वारा किया जाएगा। स्वास्थ्य और अन्य उद्देश्यों के लिए प्रत्यारोपण योग्य प्रौद्योगिकियां व्यापक हो जाएंगी, जिससे एक स्वस्थ, तथा लंबे समय तक जीवित रहने वाली आबादी पैदा होगी। 3डी प्रिंटिंग अधिक से अधिक प्रचलित हो जाएगी। चैटबॉट ग्राहक, अनुभव का एक नियमित हिस्सा बन जाएगा।

·       महामारी और आपदा में अवसर : नियोक्ताओं के रहमों करम पर रहने वाले असहाय मजदूरों के उलट पूंजी ने अपनी वृद्धि के लिए हमेशा से नए विकल्पों को खोजा है। यह खोज महामारी के वायरस के प्रसार से भी तेज़ है। मशीनों द्वारा नौकरियों के प्रतिस्थापन को महामारी ने अवसर दिया है, जिसे चतुर्थ क्रांति कहा जा रहा है। सवाल पूछा जा रहा है कि इस आय के सकेंद्रण के पीछे कौन हैं ? इंटरनेट पर मौजूद उपयोगकर्ताओं, संस्थानों और सरकारों के डेटा को कौन एक्सेस और नियंत्रित करता है? जिनकी हमारे जीवन पर हस्तक्षेप और नियंत्रण की शक्ति बहुत अधिक है।  कौन तेजी से स्वायत्त मशीनों को कमान करेगा ? गूगल, एप्लिकेशन, सॉफ़्टवेयर, इन्टरनेट उत्पाद और सेवाएं आदि इंस्टॉल करते समय हमारे पास क्या विकल्प होता है? और जब हम सेवाओं और उत्पादों के लिए अभ्यस्त हो जाते हैं और समझौते की नई शर्तें आ जाएँ, तो कैसे आगे बढ़ें ? क्या हमारे पास कोई विकल्प है ? इस प्रकार यह ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि कोरोनोवायरस एक तरफ, उद्योग 4.0 को बड़े पैमाने पर संमर्थन देता है, और दूसरी ओर पूंजीवाद में एक संरचनात्मक संकट को उत्प्रेरित करता है, जो बड़े पैमाने पर छंटनी को बढ़ावा देता है और उपभोक्ता बाजार को कमजोर करता है। इस बात की वास्तविक संभावना है कि निकट भविष्य में ह्यूमनॉइड रोबोट सर्जन डॉक्टरों की जगह ले लेंगे, इसलिए यह मानने का कोई कारण नहीं है कि डीएल प्लेटफॉर्म मशीनों द्वारा उनके एल्गोरिदम और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सिस्टम के साथ जल्द ही रिक्तियों की संख्या को बदलने या घटाने के लिए संरचित नहीं हैं। मुख्य प्रश्न यह है कि क्या उद्यमियों और देशों की ओर से मानवता के पक्ष में अधिक न्यायपूर्ण और मानवीय वैश्विक समाज की तलाश में इन तकनीकों का उपयोग करने के पक्ष में तथा एक छोटे समूह के लाभ के लिए इसे पूरी तरह से नियोजित करने के विरोध में कोई वास्तविक रुचि है ?[20] [21]

निष्कर्ष

इस प्रकार उद्योग 4.0 के जिन प्रश्नों का अभी भी पूरी तरह उत्तर दिया जाना बाकी है उनमें शामिल हैं: सफेदपोश नौकरियां कैसे बदलेगी? क्या वे पूरी तरह से गायब हो जाएंगे, नियमित काम स्वचालित हो जाने पर श्रमिकों को अपनी भूमिकाओं को फिर से कैसे कॉन्फ़िगर करना होगा? एक समाज के तौर पर हम इस पर कैसे प्रतिक्रिया देंगे? जैसे मूल्य, संस्थान, पहचान की भावना इत्यादि। कौन से देश सबसे ज्यादा प्रभावित होंगे? कम इंटरनेट अपनाने वाले देशों में क्या होगा? वस्तुओं और सेवाओं की लागत का क्या होगा? संगठन, नए विश्वास संबंध और मनोवैज्ञानिक कार्य अनुबंध कैसे बनाएंगे, हम सभी पुरानी आदतों को कैसे भूलेंगे और इस नए परिवेश के लिए कैसे तैयार होंगे? इसे देखने का एक नकारात्मक तरीका यह शिकायत करना है कि हम उन्हीं मशीनों से अप्रासंगिक हो जायेंगे जिसे हमने बनाया हैं। रोबोट अंततः इंसानों से ज्यादा स्मार्ट हो जाएंगे और फिर उन्हें कोई रोक नहीं सकता। वे दुनिया पर अधिकार कर लेंगे, और हम कुछ भी नहीं करने के लिए छोड़ दिए जाएंगे अर्थात हम बेमानी हो जाएंगे। परन्तु इसे देखने का सकारात्मक तरीका यह है कि ए.आई. और रोबोटिक्स का महत्वपूर्ण रूप इस बात पर निर्भर करता है कि हम कैसे काम करते हैं, उनसे कैसे खेलते हैं और उनके साथ कैसे रहते हैं, दरअसल दोहराए जाने वाले और अत्यधिक जटिल कार्यों को बदलकर और निर्णय लेने में वे हमारी सहायता करते हैं। अब हमारे पास काम में कम मेहनत और महत्वपूर्ण चीजों पर खर्च करने के लिए अधिक समय होगा। यदि हम पिछली क्रांतियों को देखें, तो उनमें से प्रत्येक ने कुछ न कुछ अव्यवस्था लाई है, लेकिन उन्होंने सभी के लिए जीवन की गुणवत्ता में सुधार किया है। हमारे पास यह संदेह करने का कोई कारण नहीं है कि चौथी औद्योगिक क्रांति अलग होगी बशर्ते हम सतर्क और संयमित रहें।

 

सन्दर्भ



[1] Scott, J. (2020). The First Industrial Revolution. How the Old World Ended, 27–43. https://doi.org/10.12987/yale/9780300243598.003.0003

[2] Second industrial revolution: The technological revolution. Richmond Vale Academy. (n.d.). Retrieved January 20, 2022, from https://richmondvale.org/en/blog/second-industrial-revolution-the-technological-revolution

[3] Industry 3.0: Global Manufacturer & distributor of Component Solutions - Essentra components. Kenniscentrum | Essentra Components NL. (n.d.). Retrieved January 27, 2022, from https://www.essentracomponents.com/nl-nl/news/infografieken/industry-30-nl

[4] Roblek, V., Meško, M., & Krapež, A. (2016). A complex view of industry 4.0. SAGE Open, 6(2), 215824401665398. https://doi.org/10.1177/2158244016653987

[5] What is Hannover Messe Fair and how does ... - machine design. (n.d.). Retrieved January 14, 2022, from https://www.machinedesign.com/automation-iiot/article/21834704/what-is-hannover-messe-fair-and-how-does-it-play-a-role-in-the-us

[6] Lee, J., Bagheri, B., & Kao, H.-A. (2015). A Cyber-Physical Systems Architecture for Industry 4.0-based manufacturing systems. Manufacturing Letters, 3, 18–23. https://doi.org/10.1016/j.mfglet.2014.12.001

[7] Kai Kang, Zhibo Pang, Li Da Xu, Liya Ma, & Cong Wang. (2014). An interactive trust model for application market of the internet of things. IEEE Transactions on Industrial Informatics, 10(2), 1516–1526. https://doi.org/10.1109/tii.2014.2306799

[8] Big Data in industry 4.0 - importance & use cases. Nexus Integra EN. (2021, December 28). Retrieved January 6, 2022, from https://nexusintegra.io/big-data-industry-4-0/

[9] Xu, X. (2012). From cloud computing to cloud manufacturing. Robotics and Computer-Integrated Manufacturing, 28(1), 75–86. https://doi.org/10.1016/j.rcim.2011.07.002

[10] Bayram, B., & İnce, G. (2017). Advances in robotics in the era of industry 4.0. Springer Series in Advanced Manufacturing, 187–200. https://doi.org/10.1007/978-3-319-57870-5_11

[11] Vaidya, S., Ambad, P., & Bhosle, S. (2018). Industry 4.0 – A glimpse. Procedia Manufacturing, 20, 233–238. https://doi.org/10.1016/j.promfg.2018.02.034

[12] Schuh, G., Potente, T., Wesch-Potente, C., Weber, A. R., & Prote, J.-P. (2014). Collaboration mechanisms to increase productivity in the context of Industrie 4.0. Procedia CIRP, 19, 51–56. https://doi.org/10.1016/j.procir.2014.05.016

[13] 4sight - a look at digital industry around the world. (n.d.). Retrieved January 18, 2022, from https://www.euautomation.com/4sight

[14] Chen, B., Wan, J., Shu, L., Li, P., Mukherjee, M., & Yin, B. (2018). Smart Factory of Industry 4.0: Key Technologies, Application Case, and challenges. IEEE Access, 6, 6505–6519. https://doi.org/10.1109/access.2017.2783682

[15] Ferreira, D., Corista, P., Giao, J., Ghimire, S., Sarraipa, J., & Jardim-Goncalves, R. (2017). Towards smart agriculture using FIWARE enablers. 2017 International Conference on Engineering, Technology and Innovation (ICE/ITMC). https://doi.org/10.1109/ice.2017.8280066

[16] दुबे, श्यामाचरण (2005), समय और संस्कृति, वाणी प्रकाशन, नई दिल्ली, पृष्ठ संख्या-124

[17] Harari, Yuval Noah (2018), 21 Lessons for the 21st Century, Jonathan Cape, London, Pp 259

[18] Harari, Yuval Noah (2018), 21 Lessons for the 21st Century, Jonathan Cape, London, Pp ix

[19] Wikimedia Foundation. (2021, August 25). द मेट्रिक्स. Wikipedia. Retrieved October 18, 2021, from https://hi.wikipedia.org/wiki/%E0%A4%A6_%E0%A4%AE%E0%A5%87%E0%A4%9F%E0%A5%8D%E0%A4%B0%E0%A4%BF%E0%A4%95%E0%A5%8D%E0%A4%B8.

[20] Mpofu, R. and Nicolaides, A. (2019). Frankenstein and the Fourth Industrial Revolution (4IR): Ethics and Human Rights Considerations , African Journal of Hospitality, Tourism and Leisure, 8(5):a71.

[21] Wright, S. A., & Schultz, A. E. (2018). The rising tide of Artificial Intelligence and Business Automation: Developing an ethical framework. Business Horizons, 61(6), 823–832. https://doi.org/10.1016/j.bushor.2018.07.001

Importance of the Commercial Revolution

The Commercial Revolution, spanning from the 11th to the 18th century, fundamentally transformed the economic, social, and political landsca...