रविवार, 15 दिसंबर 2024

जलालुद्दीन खिलजी की उपलब्धियां


1. प्रारंभिक उपलब्धियां

अ. सेना में उत्कर्ष

·      जलालुद्दीन की पृष्ठभूमि तुर्क और अफगानी सांस्कृतिक प्रभावों का मिश्रण था, क्योंकि उसका परिवार हेलमंद घाटी (अफगानिस्तान) में दो शताब्दियों से बसा हुआ था।

·      जलालुद्दीन के पूर्वज इल्तुतमिश के समय भारत में आकार बसे तथा तुर्क सुल्तानों की सेवा में रहे.

·      जलालुद्दीन ने बलबन के समय से सेना में नौकरी की

·      बलबन इसकी योग्यता से प्रभावित हुआ तथा पश्चिमोत्तर सीमा की सुरक्षा का दायित्व दिया.

·      मंगोलों के विरुद्ध संघर्ष में इसने योग्यता का परिचय दिया

·      आगे चल कर इसने आरिज – ए – ममालिक अर्थात सैन्य मंत्री का पद प्राप्त किया

ब. राजनीति में उत्कर्ष

·      कैकुबाद  का दौर

o   अपनी मृत्यु के पूर्व बलबन ने अपने पौत्र कैखुसरो (मुहम्मद के पुत्र) को अपना उत्तराधिकारी नियुक्त किया था किन्तु बलबन की मृत्यु के बाद दिल्ली के कोतवाल फखरुद्दीन मुहम्मद ने एक षड्यंत्र रच कर कैखुसरो को मुल्तान की सुबेदारी देकर उसे वहां भेज दिया तथा बुगरा खां के पुत्र कैकुबाद को सुलतान बना दिया.

o   कैकुबाद की उम्र इस समय मात्र 17 या 18 वर्ष थी. कोतवाल फखरुद्दीन मुहम्मद के दामाद निजामुद्दीन जो दादबेग अर्थात नगर अधिकारी था ने इसका लाभ उठा कर सुलतान को भोगविलास की तरफ प्रेरित किया.

o   जलालुद्दीन खल्जी इस समय सूमाना का सूबेदार था

o   निजामुद्दीन अब  नायब – ए – ममालकत बन गया और शासन के सभी कार्य अपने अधिकार में ले लिया।

o   लखनौती (बंगाल) में कैकुबाद के पिता बुगरा खाँ को उसकी गतिविधियों के बारे में पता चला तो वह विशाल सेना के साथ दिल्ली की ओर कूच किया। 1288 ई० में अयोध्यामें घाघरा के निकट बुगरा खाँ व कैकूबाद की भेंट हुई।

o   बुगरा खां ने कैकूबाद को अमोद-प्रमोद में जीवन न व्यतीत करने तथा निजामुद्दीन से पीछा छुड़ाने की सलाह दी।

o   पिता की सलाह पर कैकुबाद ने तुरन्त अमल किया तथा कुछ समय के लिए भोग विलास त्याग दिया। उसने निजामुद्दीन को मुल्तान जाने को कहा किन्तु जब उसने टालमटोल किया तो उसे विष दिलवाकर मरवा डाला।

o   निजामुद्दीन के मृत्यु के साथ ही शासन अस्त-व्यस्त हो गया। अब शासन सत्ता दो तुर्क सरदारों मुलिक कच्छन व मलिक सुर्खा के हाथों में चली गयी।

o   कैकूबाद ने समाना से मलिक फिरोज खिल्जी (बाद में सुल्तान जलालुद्दीन खिलजी) को बुलाया और उसे बरन (बुलन्दशहर) का राज्यपाल तथा आरिज-ए-मुमालिक नियुक्त कर शाइस्ता खां की उपाधि प्रदान की।

ब. क्यूमर्स का दौर

o   जलालुद्दीन की इस नियुक्ति से तुर्की सरदार असंतुष्ट हो गए। अब दरबारी सामन्तों का विरोध दो प्रतिद्वन्द्वी दलों में परिवर्तित हो गया। एक का नेता मलिक फिरोज खिलजी (जलालुद्दीन खिलजी) तथा दूसरे दल का लेता ऐतमूर सुर्खा था।

o   फिरोज खिलजी के नेतृत्व वाला दल नए तत्वों का प्रभुत्व चाहता था जबकि दूसरा दल (सुर्खा के नेतृत्व वाला) बलबन के वंशज को सत्तारूढ़ कर तुर्क सामंतों के हितों की रक्षा करना चाहता था।

o   इस बीच कैकबाद को फालिस मार दिया । तुर्की सरदारों ने अवसर का लाभ उठाकर, उसके तीन वर्षीय पुत्र क्यूमर्स को गद्दी पर बैठाया तथा शम्सुद्दीन द्वितीय का खिताब दे कर नासिरी चबूतरे पर उसका राज्याभिषेक किया गया।

o   मलिक कच्छन और सुर्खा ने शासन में तुर्की की श्रेष्ठ बनाए रखने के लिए सभी गैर तुर्क सरदारों की कत्ल की योजना बनाई। इसमें सबसे पहला नाम जलालुद्दीन खिलजी का था। मलिक कच्छन ने स्वयं जलालुद्दीन को मारने का उत्तदायित्व लिया। वह धोखे से उसे मारने के लिए सुलतान से मिलने का आदेश दिया किन्तु जलालुद्दीन इस षड्यन्त्र को भांप गया और कच्छन की हत्या कर दी।

o   तत्पश्चात् जलालुद्दीन अपनी सेना के साथ दिल्ली में प्रवेश कर सुल्तान तथा कोतवाल फखरुद्दीन के बच्चों को बंदी बना लिया। जलालुद्दीन ने फरूखद्दीन व मलिक छज्जू को सुल्तान का संरक्षक बनने का प्रस्ताव रखा किन्तु दोनों ने यह प्रस्ताव ठुकरा दिया। अन्त में जलालुद्दीन स्वयं सुल्तान का संरक्षक बना।

o   परन्तु तीन माह पश्चात् जलालुद्दीन ने क्यूमर्स की हत्या करवा दिया। कैकूबाद को एक खिलजी सरदार ने उसी के चादर में लपेट कर यमुना नदी में फेंक दिया। इसी के साथ इल्बारी वंश का अंतहो गया तथा खिलजी वंश के नाम से एक नया राजवंश सत्ता में आया।

·      सिंहासनारोहण 

o   70 वर्ष की उम्र में जलालुद्दीन फिरोज का राजयारोहण 13 जून, 1290 ई० को कैकुबाद द्वार बनवाए गए अपूर्ण किलोखरी (कीलूगढ़) के महल में हुआ। उसने एक वर्ष तक वही रहने का निश्चय किया क्योंकि दिल्ली की जनता इल्बारी तुर्को के शासन की अस्सी वर्षों से अभ्यस्त हो चुकी थी। अतः वह एकाएक जलालुद्दीन खिलजी के शासन को स्वीकार करने को तैयार नहीं थी।

o   एक वर्ष पश्चात् दिल्ली के कोतवाल एवं अन्य व्यक्तियों के आमंत्रण पर वह दिल्ली पहुंचा। दिल्ली पहुंचकर वह बलबन के प्रति अपनी श्रद्धा प्रकट की तथा उसके सिंहासन पर बैठने से इंकार किया।

o   उसने अमीरों से भावविह्वल शब्दों में कहा “तुस जानते हो कि मेरे पूर्वजों में कोई भी शासक नहीं था जिससे राजत्व का अभिमान और गौरव मुझे विरासत में मिलते। सुल्तान बलबन यहाँ बैठते थे और मैंने उनकी सेवा की है। उस शासक के भय और गौरव को मेरे हृदय ने अभी त्यागा नहीं है। यह महल बलबन ने बनवाया था जब वह खान था और यह उसकी, उसके पुत्रों एवं सम्बन्धियों की संपत्ति है।" इससे दिल्ली की जनता एवं अमीर अत्यधिक प्रभावित हुए।

2. नीतिगत उपलब्धि : सत्ता का विस्तृत आधार

·      जलालुद्दीन ने सभी तुर्की-सरदारों को संतुष्ट करने की नीति अपनायी। उसने सभी तुर्को को सत्ताच्युत नहीं किया। शासन के महत्वपूर्ण पदों पर विश्वासपात्र व्यक्तियों की नियुक्ति की।

·      बलबन का भतीजा मलिक छज्जु को कड़ा मानिकपुर का सुबेदार बनाया गया।

·      फखरुद्दीन दिल्ली का कोतवाल बना  रहा। ख्वाजा खतिर को वजीर रहने दिया गया।

·      सुल्तान ने अपने सबसे बड़े पुत्र को खानखाना, दूसरे को अर्कलीखां व तीसरे को कद्रखां की उपाधियां दी।

·      सुल्तान के छोटे भाई को यगरश खाँ की उपाधि तथा अरीज-ए-मुमालिक बनाया गया।

·      अपने भतीजे अलाउद्दीन व अलमास वेग को उच्च पद प्रदान किया तथा अपने सम्बन्धी अहमद चप को अमीर-ए-हाजिब का पद दिया।

·      जलालुद्दीन ने अपने कार्यों से शासन में एक नए प्रकार की संकल्पना प्रस्तुत की जो मूलतः सभी समुदायों के लोगों की स‌द्भावना और समर्थन पर आधारित थी।

·      शासन में उसने अनावश्यक हस्तक्षेप व क्रूर नीति त्याग दिया। उसके नीतियों के विषय मैं बरनी ने लिखा है कि, "वह एक चींटी को भी नुकसान न पहुंचाने की नीति में विश्वास करता था।" ।

·      वह रक्तपात से घृणा करता था तथा शांतिप्रिय जीवन व्यतीत करना चाहता था। वह एक धर्मपरायण मुसलमान था तथा हिन्दुओं को बलात धर्मान्तरित करने या अपमानित करने की नीति का विरोधी था।

·      अपने निकट सहयोगी अहमद चप के साथ बहस करते हुए उसने हिन्दुओं द्वारा मूर्तिपूजा करने, अपने धर्म का प्रचार करने एवं अनुष्ठानों का संपादन करने का भी पक्ष लिया।

3. विद्रोह का दमन :

·      मलिक छज्जू का विद्रोह

o   1290 ई० में कड़ा-मानिकपुर के सुबेदार मलिक छज्जू ने विद्रोह किया। उसने सुल्तान मुगीसुद्दीन की उपाधि धारण कर अपने नाम के सिक्के चलाए तथा खुत्बा पढ़वाया। इस विद्रोह में अवध का सुबेदार हातिम, मलिक छज्जु के साथ था।

o   एक विशाल सेना के साथ वह बदायूँ के मार्ग से दिल्ली की ओर बढ़ना आरम्भ किया। बदायूं में मलिक बहादुर और आलम गाजी अपनी सेना के साथ मलिक छज्जू से आ मिले।

o   जलालुद्दीन इस विद्रोह को दबाने के लिए स्वयं सेना के साथ कूच किया। अपने ज्येष्ठ पुत्र खान-ए-खाना को राजधानी का दायित्व सौंपा। दूसरा पुत्र अर्कली खाँ उसके साथ था अर्कली खो सेना के अग्रिम भाग के साथ गया और बदायूँ के निकट मलिक छज्जू को परास्त कर बंदी बना लिया।

o   मलिक छज्जू और उसके अन्य साथियों को जंजीरों में बांध कर गन्दे वस्त्रों में सुल्तान के समक्ष पेश किया गया। छज्जू की दयनीय दशा देखकर सुल्तान द्रवित हो उठा। मलिक छज्जु को क्षमादान कर मुल्तान भेज दिया गया तथा उसके सभी साथियों को मुक्त कर दिया या।

o   जलालुद्दीन ने पराजित अमीरों से सम्मानजनक व्यवहार करने का आदेश दिया। अलाउद्दीन को मलिक छज्जू के स्थान पर कड़ा मानिकपुर का सुबेदार बनाया गया।

·      जलालुद्दीन की उदारता

o   जलालुद्दीन उदार, विनम्र और दयालु व्यक्ति था। वह रक्तपात से घृणा करता था। विद्रोहियों के प्रति उसने दुर्बल नीति अपनाई और कहा, "मैं एक वृद्ध मुसलमान हूँ और मुसलमानों का रक्त बहाने की मेरी आदत नहीं।"

4. षड्यंत्रों को असफल करना

अ. षडयंत्रकारी अमीर

o   जलालुद्दीन की उदार नीति ने अमीरों की महत्वाकांक्षा को जागृत कर दी। इस उदार नीति को उसकी कमजोरी समझ कर अमीरों ने एक सामाजिक उत्सव पर सुल्तान जलालुद्दीन का वध कर उसके स्थान पर ताजीदुद्दीन कूची को सिंहासनारूढ़ करने का षड्यंत्र रचे.

o   ताजुद्दीन कूची बलबन के समय के प्रभावशाली सरदारों के गुटों में से एक था। सुल्तान को यह सूचना मिली तो उसने षड्यंत्रकारियों को खुली चुनौती दी। बाद में क्षमा मांगने और चाटुकारितापूर्ण व्यवहार करने से वह प्रसन्न हो गया।

o   षड्यंत्रकारियों को केवल चेतावनी देकर एक वर्ष के लिए दरबार से बाहर निकाल दिया।

ब.  सीद्दी मौला का षड्यंत्र

o   सीद्दी मौला ईरान से आया एक संत था। वह अजोधन के शेख फरीदुद्दीन गंज शकर का अनुयायी था। बलबन के शासन काल में ही वह दिल्ली में बस गया था।

o   वह एक विशाल खानकाह चलाता था जिसमें प्रतिदिन हजारों भूखे लोग खाना खाते थे। सिद्दी मौला के प्रभाव से आकर्षित होकर अनेक अमीर व अधिकारी खानकाह में जाने लगे जहां राजनीतिक चर्चाएं होने लगी।

o   सुल्तान का पुत्र शाहजादा खानखाना भी सीद्दी मौला का अनुयायी था। सीद्दी मौला पर यह आरोप लगाया गया कि दो हिन्दू अधिकारियों हथियापायक व निरंजन कोतवाल ने सुल्तान की हत्या करने व सीद्दी मौला को सुल्तान बनाने के लिए षड्यंत्र रचा। यह सूचना सुल्तान को मिली। हथियापायक व निरंजन कोतवाल को मृत्यु दण्ड दिया गया। सीद्दी मौला को हाथियों से कुचल दिया गया।

o   सिद्दी मौला के मृत्यु के कुछ दिन बाद ही जलालुद्दीन के ज्येष्ठ पुत्र खानखाना की मृत्यु हो गयी।

5. उपद्रवों को ठीक करना : ठगों का दमन

o   चोरों व ठगों के विषय में भी जलालुद्दीन ने अपनी उदार नीति का ही परिचय दिया। चोरी, लूटमार, डकैती व हत्या करने वाले लगभग एक हजार ठग दिल्ली में पकड़े गए।

o   सुल्तान ने उन्हें दण्डित नहीं किया बल्कि एक नाव में बिठाकर बंगाल की ओर रवाना कर दिया।

6. हमलों का जवाब : मंगोल आक्रमण 

·      मंगोलों से सुरक्षा के लिए जलालुद्दीन ने सुनाम, दीपालपुर, व मुल्तान सीमा पर अर्कली खां, की नियुक्ति की।

·      जलालुद्दीन के समय में अब्दुल्ला के नेतृत्व में 1292 ई० में मंगोलों ने आक्रमण किया किन्तु मंगोल पराजित हुए।

·      अब्दुल्लाव सुल्तान जलालुद्दीन के मध्य मैत्रीपूर्ण संधि हुयी। जलालुद्दीन ने उसे अपना पुत्र कहा तथा मंगोलों ने पुनः युद्ध न करके वापस जाने का निर्णय किए।

·      किन्तु कुछ समय पश्चात् हलाकू के पौत्र उलूग ने आक्रमण किया। बाद में उलूग खां ने अपने 4000 समर्थकों के साथ इस्लाम धर्म स्वीकार कर भारत में ही रहने का निश्चय किया।

·      सुल्तान ने उन्हें भारत में रुकने की अनुमति प्रदान की। मंगोलों को रहने का स्थान, भत्ते और राजकीय पद प्रदान किए गए।

·      सुल्तान ने अपनी एक पुत्री का विवाह उलूग के साथ किया। यही मंगोल बाद में नवीन मुसलमान कहलाए और वह स्थल आज भी मंगोल पुरी के नाम से प्रसिद्ध है।

7. जलालुद्दीन के सैन्य अभियान

·      अहमद चाप का ताना – “अगर कोई शासक कठोर निर्णय नहीं ले सकता तो उसे अपनी गद्दी छोड़ देनी चाहिए.”

·      जलालुद्दीन का जवाब –“ सही बात है मेरे घर के सामने से ही मूर्ति पूजक ढोल तास नगाड़े के साथ निकलते हैं और उन्हें देख कर मेरा दिल रोता है”

·      “मैंने आज तक किसी भी मुहद्दी ( ईश्वर की एकता में विश्वास नहीं करने वाले) की हत्या नहीं की है, मैं कयामत के दिन अल्लाह को क्या मुँह दिखाऊंगा.”

अ. रणथम्भौर अभियान

o   वर्तमान में रणथम्भौर राजस्थान के सवाईमाधोपुर जिले में स्थित प्राचीन ऐतिहासिक एवं सामारिक महत्व के दुर्गों में स्थान रखता है। यह एक अत्यन्त विशाल पहाड़ी दुर्ग है जो अरावली पहाड़ियों से घिरा है।

o   तत्कालीन समय में यहां का प्रसिद्ध शासक हम्मीर देव था। उसके नेतृत्व में राजपूत चौहान अत्यधिक शाक्तिशाली हो गए थे।

o   जलालुद्दीन रणथम्भौर की ओर बढ़ा। मार्ग में उसने झायन के दुर्ग को जीता तथा मंदिरों को नष्ट किया। इसके पश्चात् वह रणथम्भौर पहुँचा। किन्तु दुर्ग की सुदृढ स्थिति देखकर उसे जीतने की इच्छा छोड़ दी।

o   उसने कहा कि - “वह एक मुसलमान के एक बाल को भी ऐसे दस किलों की तुलना में अधिक महत्व देता है”। इस प्रकार रणथम्भौर को बिना जीते ही सुल्तान दिल्ली वापस लौट आया।

o   बाद में उसने मंदौर पर आक्रमण किया तथा उसे दिल्ली के अधीन कर लिया।

ब. अलाउद्दीन द्वारा अभियान

o   अलाउद्दीन खिलजी (अली गुरशास्प), जलालुद्दीन का भतीजा व दामाद था। जलालुद्दीन ने उसे कडा मानिकपुर का सुबेदार नियुक्त किया था। किन्तु धीरे-धीरे वह सलतनत की राजनैतिक गतिविधियों का केन्द्र बनने लगा। उसके व्यक्तिगत महत्वकांक्षा को मलिक छज्जु ने और उत्साहित किया जिसने यह सलाह दी कि सफल विद्रोह के लिए धन की आवश्यकता पड़ती है।

o   इसी धन के संग्ग्रह के लिए अलाउद्दीन ने भिलसा व देवगिरि के दो सैन्य अभियान किया।

भिलसा अभियान

o   अलाउद्दीन सुल्तान से अनुमति लेकर मालवा स्थित भिलसा पर आक्रमण किया तथा विजय प्राप्त की। यहां से अपार धन लूट कर वह दिल्ली लाया जिसका एक भाग सुल्तान के पास भेज दिया।

o   सुल्तान उसकी इस सफलता से प्रसन्न होकर उसे कड़ा मानिकपुर के साथ-साथ अवध का भी सुबेदार नियुक्त कर दिया।

o   भिलसा अभियान की सफलता से अलाउद्दीन की विजय और धन दोनों की लालसा जागृत हो गयी। वास्तव में वह दिल्ली का सिंहासन प्राप्त करना चाहता था। उसे अपनी शक्ति और समर्थकों की संख्या में वृद्धि करने के लिए धन की अत्यधिक आवश्यकता थी।

ब. देवगिरी का अभियान

o   भिलसा अभियान के दौरान ही अलाउद्दीन ने दक्षिण के देवगिरि राज्य की शक्ति और वैभव के बारे में सुना था। इस कारण वह इस पर आक्रमण करने के लिए लालायित था।

o   अतः उसने देवगिरि को लूटने का निश्चय किया। परन्तु अपनी योजना को गुप्त रखा। सुल्तान जलालुद्दीन से उसने चन्देरी पर आक्रमण करने की आज्ञा मांगी किन्तु 1296 ई० में लगभग 8000 चुने घुड़सवारों के साथ चन्देरी का बहाना बनाकर देवगिरि की ओर चल दिया।

o   यहां का शासक रामचन्द्र देव एक योग्य और साहसी राजा था। उसने मालवा और मैसूर के राज्यों को जीत कर न केवल अपनी राज्य सीमा का विस्तार किया था बल्कि व्यापार व कृषि की उन्नति कर देवगिरि राज्य को सम्पन्न एवं वैभवपूर्ण बना दिया था।

o   अलाउद्दीन मलिक अलाउल मुल्क को कड़ा में अपना प्रतिनिधि नियुक्त कर चन्देरी और मिला होते हुए देवगिरि की उत्तरी सीमा पर स्थित एलिचपुर पहुँचा। मार्ग में उसने यह अफवाह फैला दिया कि वह अपने चाचा से अप्रसन्न है और तेलंगाना राज्य में नौकरी करने की आशा से जा रहा है। इस कारण किसी ने उसका विरोध नहीं किया।

o    देवगिरि पहुंचकर अलाउद्दीन ने अचानक उस पर आक्रमण कर दिया। इस सहसा हुए आक्रमण से राजा रामचन्द्रदेव चकित रह गया।

o   अलाउद्दीन ने यह अफवाह फैला दी कि उसकी सेना दिल्ली से आने वाली 20 हजार की मुख्य सेना का अग्रगामी भाग है।

o   युद्ध क्षति के रूप में अतुल सम्पत्ति लेकर अलाउद्दीन वापस लौट आया। इस सम्बन्ध में डॉ० एस० राय ने लिखा है कि, "वास्तव में दिल्ली को देवगिरि में जीता गया क्योंकि दक्षिण के स्वर्ण ने अलाउद्दीन के सिंहासन पर बैठने का मार्ग प्रशस्त कर दिया”।

जलालुद्दीन का वध

o   जब अलाउद्दीन देवगिरि को लूटकर कड़ा-मानिकपुर की ओर वापस लौट रहा था, उस समय जलालुद्दीन ग्वालियर में था। ग्वालियर में ही उसे अपने भतीजे (अलाउद्दीन) के दक्कन के गुप्त अभियान एवं धन प्राप्ति का समाचार मिला।

o   अहमद चाप  ने सुल्तान को अलाउ‌द्दीन के महत्वाकांक्षा के विरुद्ध सचेत किया तथा उसे चंदेरी में रोकने की सलाह दी। किन्तु सुल्तान ने अहमद चाप के इस सलाह को ठुकरा दिया और दिल्ली चला आया। अलाउ‌द्दीन बिना किसी बाधा के कड़ा-मानिकपुर पहुँच गया।

o   कुछ दिनों पश्चात् अलाउद्दीन ने अपने भाई अलमास बेग (उलूग खां) को जो उस समय सुल्तान के दरबार में था, को पत्र लिख कर दक्षिण अभियान के लिए सुलतान से क्षमा मांगी और पूरा धन जलालुद्दीन को देने का वचन दिया। किन्तु उसने यह शर्त रखा कि सुल्तान कड़ा-मानिकपुर आए।

o   उसने यह भी चेताया कि यदि ऐसा नहीं हुआ तो वह आत्महत्या कर लेगा या बंगाल भाग जाएगा। जलालुद्दीन बहुत भावुक हो गया और कड़ा मानिकपुर जाने का निर्णय किया।

o   स्वयं जलालुद्दीन नदी मार्ग से मानिकपुर गया। उसकी सेना अहमद चप के नेतृत्व में स्थलमार्ग से आयी ।। अलाउद्दीन ने कड़ा छोड़कर गंगा नदी को पार कर मानिकपुर पहुँचा जिससे स्थल मार्ग से आने वाली सुल्तान की सेना को नदी पार करने में कठिनाई हुयी।

o   अलमास बेग मे जलालुद्दीन से निवेदन किया कि वह अकेले ही अलाउद्दीन से मिलने जाए क्योंकि वह सेना देखकर भयभीत हो जाएगा। उसके बातों में आकर जलालुद्दीन ने अपने कुछ सरदारों के साथ अलाउद्दीन से मिलने के लिए चल पड़ा।

o   तट पर पहुंचने से पहले ही अलमास बेग की प्रार्थना पर उसने स्वयं तथा अपने सरदारों के शस्त्र उतार दिया। अलाउद्दीन नदी के तट पर जलालुद्दीन से मिलने आया और सुल्तान के पैरों पर गिर पड़ा।

o    जलालुद्दीन ने उसे प्रेमपूर्वक उठाकर हृदय से लगा लिया तथा उसका हाथ पकड़ कर नाव की तरफ बढ़ने लगा। उसी  समय अलाउद्दीन के इशारे पर मुहम्मद सलीम ने सुल्तान पर आक्रमण किया।

o   सुल्तान घायल होकर नाव की तरफ यह कहता हुआ भागा कि, "धोखेबाज अलाउद्दीन यह तूने क्या किया।" तत्पश्चात् अलाउद्दीन के दूसरे सहयोगी इख्तियारु‌द्दीन हृदने सुल्तान की सिर धड़ से अलग कर दिया।

o   20 जुलाई, 1296 ई० को सुल्तान जलालुद्दीन के वध के बाद अलाउद्दीन को सुल्तान घोषित किया गया। सुल्तान के कटे हुए सिर को कडा मानिकपुर व अवध की सीमाओं में घुमाया गया। इस घटना में एक मात्र मलिक फखरुद्दीन को छोड़कर सुल्तान के सभी साथी कत्ल कर दिए गए।

जलालुद्दीन का मूल्यांकन

o   लगभग सभी इतिहासकारों का मत है कि जलालुद्दीन के उदारता की नीति शासक के रूप में उसकी अयोग्यता को सिद्ध करता हैं।

o   बरनी – “राजत्व उसके लिए धोखा था”

o   इस सम्बन्ध में डॉ० एस०लाल ने लिखा है कि, "राजमुकुट के लिए शायद ही कोई व्यक्ति इतना अनुपयुक्त रहा होगा जितना कि खिलजी वंश के संस्थापक ।"

o   डॉ० ए० बी० पाण्डेय ने जलालुद्दीन के सम्बन्ध में अपना मत प्रस्तुत किया है कि, "जलालुद्दीन पहला शासक था जिसने उदारता को शासन की आधारशिला बनाने का प्रयत्न किया।"

Achievements of Jalaluddin Khalji


1. Early Achievements

A. Excellence in the Military

  • Jalaluddin's background was a blend of Turkish and Afghan cultural influences, as his family had been settled in the Helmand Valley (Afghanistan) for two centuries.
  • His ancestors migrated to India during Iltutmish's reign and served under the Turkish sultans.
  • Jalaluddin joined the army during Balban's rule.
  • Impressed by his abilities, Balban entrusted him with the responsibility of protecting the northwestern frontier.
  • He showcased his competence in battles against the Mongols.
  • Eventually, he attained the position of Ariz-i-Mamalik (Minister of War).

B. Rise in Politics

During the Reign of Kaikubad

  • Before his death, Balban had nominated his grandson, Kaikhusrau (son of Muhammad), as his successor. However, after Balban's death, Delhi's Kotwal, Fakhruddin Muhammad, conspired to send Kaikhusrau to govern Multan and made Kaikubad, son of Bugra Khan, the Sultan.
  • At the time, Kaikubad was only 17 or 18 years old. Fakhruddin's son-in-law, Nizamuddin (the city official or Dadbeg), took advantage of Kaikubad's youth and pushed him towards indulgence.
  • Jalaluddin Khilji was the governor of Samana during this period.
  • Nizamuddin became Naib-i-Mamalikat (Deputy of the Kingdom) and assumed control of governance.
  • When Bugra Khan, Kaikubad's father, learned of these developments, he marched towards Delhi with a large army. In 1288 CE, Bugra Khan and Kaikubad met near the Ghaghra River in Ayodhya.
  • Bugra Khan advised his son to abandon a life of indulgence and get rid of Nizamuddin.
  • Acting on his father's advice, Kaikubad initially renounced luxury and ordered Nizamuddin to leave for Multan. When Nizamuddin hesitated, Kaikubad had him poisoned to death.
  • With Nizamuddin's death, the administration fell into chaos, and power shifted to two Turkish nobles, Malik Kachhan and Malik Surkha.
  • Kaikubad summoned Malik Firoz Khilji (later Jalaluddin Khilji) from Samana and appointed him governor of Baran (Bulandshahr) and Ariz-e-Mamalik, conferring upon him the title of Shaista Khan.

During the Reign of Kayumars

  • Jalaluddin’s appointment displeased the Turkish nobles, and the court divided into two rival factions: one led by Malik Firoz Khilji (Jalaluddin) and the other by Malik Surkha.
  • Firoz Khilji's faction sought the dominance of new elements, while Surkha's faction aimed to protect the interests of Turkish nobles and restore Balban's lineage.
  • Meanwhile, Kaikubad suffered a paralytic stroke. The Turkish nobles took advantage of the situation, enthroned his three-year-old son Kayumars, and crowned him Shamsuddin II at the Nasiri Pavilion.
  • Malik Kachhan and Surkha planned to eliminate all non-Turkish nobles, with Jalaluddin being their first target.
  • Malik Kachhan personally undertook the task of killing Jalaluddin but failed. Jalaluddin uncovered the conspiracy and assassinated Kachhan.
  • Subsequently, Jalaluddin entered Delhi with his army, imprisoned the Sultan and Kotwal Fakhruddin’s children, and proposed that Farukhuddin or Malik Chhajju act as guardians of the Sultan. When both declined, Jalaluddin assumed the role himself.
  • Three months later, Jalaluddin had Kayumars assassinated. A Khilji noble wrapped Kaikubad in a sheet and drowned him in the Yamuna River. With this, the Ilbari dynasty came to an end, and the Khilji dynasty emerged.
Accession to the Throne
  • At the age of 70, Jalaluddin Firoz ascended the throne on June 13, 1290 CE, in the unfinished palace at Kilokhari (Kilu Ghar) built by Kaikubad. He decided to stay there for a year because the people of Delhi, accustomed to 80 years of Ilbari Turk rule, were reluctant to accept Khilji rule.
  • A year later, he moved to Delhi at the invitation of the city’s Kotwal and other officials. Upon arriving, he paid homage to Balban and refused to sit on his throne.
  • Addressing the nobles, he emotionally said, “You know that none of my ancestors were rulers, and I have not inherited the pride or glory of kingship. Sultan Balban used to sit here, and I served him. I have not yet abandoned the fear and reverence for that ruler in my heart. This palace was built by Balban when he was Khan, and it belongs to him, his sons, and his relatives.”
  • These words deeply impressed the nobles and the people of Delhi.

 2. Policy Achievements: Broadening the Base of Power

  • Jalaluddin adopted a policy of appeasing all Turkish nobles. He did not depose all Turks from power but appointed trustworthy individuals to key positions in the administration.

  • Malik Chhajju, Balban’s nephew, was appointed as the governor of Kara Manikpur.

  • Fakhruddin continued as the Kotwal (chief of police) of Delhi, while Khwaja Khatir retained the position of Wazir (prime minister).

  • The Sultan bestowed titles upon his sons: the eldest was given the title of Khan-i-Khanan, the second was titled Arkali Khan, and the third was given the title of Qadr Khan.

  • His younger brother was granted the title of Yaghrash Khan and made Ariz-i-Mamalik (chief of the military department).

  • Jalaluddin elevated his nephews Alauddin and Almas Beg to high positions and appointed his relative Ahmad Chap as Amir-i-Hajib (chief chamberlain).

  • Through his actions, Jalaluddin introduced a new concept of governance that was fundamentally based on goodwill and the support of all communities.

  • He avoided unnecessary interference and abandoned cruel policies in governance. Regarding his policies, Barani wrote, "He believed in a policy of not harming even an ant."

  • He abhorred bloodshed and sought a peaceful life. A devout Muslim, he opposed the policy of forcibly converting Hindus to Islam or humiliating them.

  • While debating with his close associate Ahmad Chap, he supported the Hindus’ right to idol worship, propagate their religion, and perform their rituals.

3. Suppression of Revolts

Malik Chhajju’s Rebellion

  • In 1290 CE, Malik Chhajju, the governor of Kara-Manikpur, revolted. He assumed the title of Sultan Mughisuddin, issued coins in his name, and had the khutbah (Friday sermon) read in his honor. The governor of Awadh, Hatim, supported Malik Chhajju in this rebellion.

  • With a massive army, Malik Chhajju began advancing towards Delhi via Badaun. In Badaun, Malik Bahadur and Alam Ghazi joined him with their forces.

  • To suppress the rebellion, Jalaluddin marched with his army, leaving the capital under the charge of his eldest son, Khan-i-Khanan. His second son, Arkali Khan, accompanied him and led the vanguard of the army.

  • Near Badaun, Arkali Khan defeated and captured Malik Chhajju. Chhajju and his associates were brought before the Sultan in chains, dressed in filthy clothes. Moved by their pitiable state, the Sultan pardoned Malik Chhajju and sent him to Multan. All his companions were either released or forgiven.

  • Jalaluddin ordered that the defeated nobles be treated with respect. Alauddin was appointed as the new governor of Kara-Manikpur in place of Malik Chhajju.

Jalaluddin’s Generosity

  • Jalaluddin was a kind, humble, and compassionate ruler who detested bloodshed. He adopted a lenient policy towards rebels, stating, "I am an old Muslim, and it is not my habit to spill the blood of Muslims."

4. Foiling Conspiracies

A. The Conspiracy of the Nobles

  • Jalaluddin's liberal policies awakened the ambitions of the nobles. Mistaking his generosity for weakness, they conspired to assassinate Sultan Jalaluddin during a social gathering and install Tajuddin Koohi on the throne.

  • Tajuddin Koohi was a prominent leader of one of the factions during Balban's reign. When the Sultan learned of this plot, he openly challenged the conspirators. Later, their apologies and flattery appeased him.

  • The conspirators were merely warned and exiled from the court for one year.

B. The Conspiracy of Siddi Maula

  • Siddi Maula was a saint who came from Iran and was a follower of Sheikh Fariduddin Ganj Shakar of Ajodhan. He had settled in Delhi during Balban's reign.

  • Siddi Maula ran a large khanaqah (hospice), feeding thousands of hungry people daily. Many nobles and officials, attracted by his influence, began frequenting the khanaqah, where political discussions started taking place.

  • The Sultan’s son, Prince Khan-i-Khanan, was also a follower of Siddi Maula. The saint was accused of conspiring, along with two Hindu officers, Hathiyapyak and Niranjan Kotwal, to assassinate the Sultan and make Siddi Maula the ruler. When the Sultan received this information, Hathiyapyak and Niranjan Kotwal were executed, and Siddi Maula was crushed under elephants.

  • A few days after Siddi Maula’s death, Jalaluddin's eldest son, Khan-i-Khanan, also passed away.

5. Addressing Disorders: Suppression of Thugs

  • Jalaluddin extended his liberal approach even to thieves and thugs. Around 1,000 criminals engaged in theft, robbery, and murder were arrested in Delhi.

  • Instead of punishing them, the Sultan placed them on a boat and sent them toward Bengal.

6. Responding to Attacks: Mongol Invasions

  • To protect against the Mongols, Jalaluddin appointed Arkali Khan on the borders of Sunam, Dipalpur, and Multan.

  • During Jalaluddin's reign, the Mongols, led by Abdullah, attacked in 1292 CE but were defeated.

  • A friendly treaty was subsequently established between Abdullah and Sultan Jalaluddin. The Sultan referred to Abdullah as his son, and the Mongols decided to retreat without further conflict.

  • However, sometime later, Halaku's grandson, Ulugh, launched an invasion. Later, Ulugh Khan, along with 4,000 of his followers, embraced Islam and decided to settle in India.

  • The Sultan granted them permission to stay in India, providing them with accommodation, stipends, and official positions.

  • Jalaluddin even married one of his daughters to Ulugh. These Mongols later became known as "Neo-Muslims," and the area where they settled is still famously called Mongolpuri.

7.Military Campaigns of Jalaluddin

Ahmed Chap’s Criticism

  • Critique: “If a ruler cannot take strict decisions, he should abdicate his throne.”
  • Jalaluddin’s Response: “It is true; idol-worshippers pass right in front of my house with drums and trumpets, and my heart weeps at the sight.”
  • He further remarked: “I have never killed any muhaddi (those who deny the oneness of God). What face will I show to Allah on Judgment Day?”

A. Campaign of Ranthambore

  • Location: Presently located in the Sawai Madhopur district of Rajasthan, Ranthambore is one of the most strategically important and historic hill forts, surrounded by the Aravalli hills.
  • Ruler: At that time, Hammir Dev, a notable ruler, strengthened the Chauhan Rajputs, making them a formidable power.
Campaign Highlights:

    • Jalaluddin advanced towards Ranthambore, capturing the fort of Jhain en route and destroying temples.
    • Upon reaching Ranthambore, he was deterred by its formidable defenses and abandoned his plan to conquer the fort.
    • His statement: “The hair of a single Muslim is more precious to me than ten such forts,” signified his decision to retreat without further conflict.
    • Jalaluddin later attacked Mandaur, bringing it under the dominion of Delhi.

B. Campaigns Led by Alauddin Khilji

  • Background: Alauddin Khilji (Ali Gurshasp), nephew and son-in-law of Jalaluddin, was appointed as the governor of Kara-Manikpur. Over time, he became central to the political activities of the Sultanate.
  • Influenced by Malik Chhajju, Alauddin realized that wealth was essential for a successful rebellion. To amass resources, he led two military campaigns—one against Bhilsa and another against Devagiri.

a. Campaign Against Bhilsa

  • Objective: With the Sultan’s permission, Alauddin attacked Bhilsa (in present-day Madhya Pradesh), capturing it successfully.
  • Outcome:
    • He looted vast wealth and sent a portion to the Sultan in Delhi.
    • Pleased with Alauddin’s success, the Sultan appointed him as the governor of both Kara-Manikpur and Awadh.
    • The success of this campaign fueled Alauddin’s ambition for power and wealth, as he eyed the throne of Delhi.

b. Campaign Against Devagiri

  • Background: During the Bhilsa campaign, Alauddin learned about the wealth and power of Devagiri, a prosperous southern kingdom.
  • Strategy:
    • He sought the Sultan’s permission to attack Chanderi but secretly planned to raid Devagiri.
    • In 1296 CE, with 8,000 select cavalrymen, Alauddin marched under the pretense of heading to Chanderi but diverted towards Devagiri.
  • Ruler of Devagiri:
    • Ramachandra Dev, a skilled and courageous king, had expanded his kingdom by conquering Malwa and Mysore. His administration promoted trade and agriculture, making Devagiri a wealthy and flourishing state.
  • Execution of the Campaign:
    • Alauddin appointed Malik Ala-ul-Mulk as his representative in Kara and proceeded via Chanderi to reach Ellichpur, near Devagiri’s northern border.
    • Spreading rumors that he was seeking employment in the Telangana region after a fallout with his uncle, Alauddin avoided resistance.
    • Upon reaching Devagiri, he launched a surprise attack, catching King Ramachandra off guard.
    • Alauddin spread false information that his army was merely the vanguard of a 20,000-strong main force arriving from Delhi.
    • After a sudden and devastating raid, Alauddin looted immense wealth and returned triumphantly.

Dr. S. Roy’s Comment:
“Delhi was, in fact, conquered in Devagiri, as the gold from the South paved Alauddin’s way to the throne.”

The Assassination of Jalaluddin

  • When Alauddin was returning to Kara-Manikpur after looting Devagiri, Jalaluddin was in Gwalior. In Gwalior, he received news about his nephew (Alauddin)'s secret campaign in the Deccan and the wealth he had acquired.

  • Ahmad Chap warned the Sultan about Alauddin's ambitions and advised him to stop at Chanderi. However, the Sultan ignored Ahmad Chap’s advice and went to Delhi. Alauddin reached Kara-Manikpur without any hindrance.

  • A few days later, Alauddin wrote a letter to his brother Almas Beg (Ulugh Khan), who was in the Sultan’s court, apologizing for his southern campaign and promising to hand over all the wealth to Jalaluddin. However, he stipulated that the Sultan must come to Kara-Manikpur himself.

  • He also warned that if the Sultan did not comply, he would either commit suicide or flee to Bengal. Jalaluddin, moved by emotion, decided to go to Kara-Manikpur.

  • Jalaluddin traveled to Manikpur via the river route, while his army, led by Ahmad Chap, took the land route. Alauddin crossed the Ganges River from Kara to reach Manikpur, making it difficult for the Sultan's land army to cross the river.

  • Almas Beg advised Jalaluddin to meet Alauddin alone, as Alauddin might get frightened by the sight of the army. Falling for this advice, Jalaluddin proceeded to meet Alauddin with a few of his nobles.

  • Before reaching the riverbank, at the request of Almas Beg, Jalaluddin and his nobles disarmed themselves. Alauddin met Jalaluddin at the riverbank and fell at the Sultan's feet.

  • Jalaluddin lovingly lifted him, embraced him, and, holding his hand, started walking toward the boat. At that moment, on Alauddin's signal, Muhammad Salim attacked the Sultan.

  • The wounded Sultan fled toward the boat, exclaiming, "Deceitful Alauddin, what have you done?" Shortly afterward, Alauddin's associate Ikhtiyaruddin severed the Sultan's head from his body.

  • On July 20, 1296 CE, after the assassination of Sultan Jalaluddin, Alauddin was declared the Sultan. The severed head of the Sultan was paraded across the borders of Kara-Manikpur and Awadh. Except for Malik Fakhruddin, all of the Sultan’s companions were killed in this event.

Evaluation of Jalaluddin

  • Almost all historians agree that Jalaluddin's policy of generosity proved his incompetence as a ruler.

  • Barani remarked, "Kingship was a deceit for him."

  • In this regard, Dr. K. S. Lal wrote, "Hardly any individual was as unsuitable for the royal crown as the founder of the Khalji dynasty.

  • Dr. A. B. Pandey expressed his opinion about Jalaluddin, stating, "Jalaluddin was the first ruler who tried to make generosity the foundation of governance."

Importance of the Commercial Revolution

The Commercial Revolution, spanning from the 11th to the 18th century, fundamentally transformed the economic, social, and political landsca...