गुरुवार, 16 फ़रवरी 2023

Achievements of Iltutmish: Real Founder of Delhi Sultanate


Iltutmish is credited with saving the newly established Muslim state of India from disintegration and organizing the territories won by Qutbuddin into a strong and solid state. In the words of Nizami, Aibek had only made a mental outline of the Delhi Sultanate, but Iltutmish gave it a capital, an independent state, a monarchial form of government and ruling class.

1. Belief in the divine principle of dynastic monarchy

According to Professor K. A. Nizami, Iltutmish had faith in a dynastic monarchy and had ordered the books 'Adabussalatin' and 'Maasirussalatin' from Baghdad with the aim of imparting knowledge of Iranian monarchical traditions and principles of diplomacy to his sons. He himself studied them and also coordinated them in the Indian environment. He had full faith in the divine principle of the ruler and behaved in such a way that clearly he could control his subordinates successfully.

2. Iqta

Iqta have a major contribution in the governance system created by Iltutmish. Iqta was helpful in connecting the remote territories of the empire, as well as controlling the conquered territories.

3. Army

Iltutmish organized the royal army of the Sultanate. The proof of this is Fakh-i-Muddabir's composition Adab-ul-Harb written on military system which is dedicated to Iltutmish.

4. Making of Chalisa

Apart from Turks and Afghans, he had gladly included a large number of Tajiks in Umrah as well and the infant state of Delhi could get the benefit of his former administrative experience under his liberal patronage. Chalisa was formed for support.

5. Justice system

Qazi and Amir-i-dad were appointed in the cities for justice. According to Ibn Battuta, in front of the Sultan's palace, two lions with bells around their necks were made, by ringing which justice could be achieved. The complainant used to wear red clothes.

6. Circulation of coins

Circulation of currency and its universal recognition gives legitimacy to the rule of any state. At the same time, it creates a kind of unity by bridging the “us versus them” divide of the citizens. In this way, every Sultan had to issue a currency in his own name. He introduced pure Arabic coins, silver tanka and copper jital, on which the name of the mint and the Caliph was inscribed.

7. Making Delhi the capital-

Before Iltutmish, Lahore was the center of political activities of Muslim emperors, but Iltutmish was the first Muslim ruler who made Delhi his capital. That's why he was called the first Sultan of Delhi. After this, Delhi remained the capital of the Muslim emperors for centuries.

8. Name in Khutba

The 'Khutba', that is, after the coronation, was performed in the name of the Sultan on the special Friday afternoon (usually around one o'clock); Iltutmish's name was also included in this sermon.

9. The Oath of Allegiance of the Amirs "Bayyad"

The Bayyad or Baiyat, the oath of allegiance taken by the nobles to the Sultan, through which indirect election was realized; This oath of allegiance provided legitimacy to the ruler to rule.

10. Freedom from slavery

Iltutmish had received this freedom letter in 1206 AD. At the time of the coronation, when the jurists raised questions on this under the leadership of Qazi Wajihuddin Kashani, they were shown the certificate of freedom from slavery.

11. Recognition from the Caliph

Iltutmish was the first Sultan of Delhi, who received coronation on February 18, 1229 AD from the Caliph of Baghdad, Mustanisar Billah. The capital was decorated and celebrated on this occasion.

Thus Iltutmish is considered the real founder of the Muslim Empire in India. He expanded his empire, made Delhi the capital, got coins made in his name and got Khutba read and received respect from the Khalifa. Dr. R. P. Tripathi has written, "Muslim sovereignty in India started in real form during the reign of Iltutmish." Dr. Ishwari Prasad also believes the same.

बुधवार, 15 फ़रवरी 2023

Iltutmish's Difficulties and Solutions


                          Difficulties of Iltutmish

When Iltutmish became the Sultan of Delhi, his path was not free. He faced tremendous difficulties and was surrounded by enemies, adversaries and adverse circumstances.

His main difficulties or problems were as follows-

1. Unorganized State-

At the time of Qutbuddin Aibek's death, the Turkish state in India was in an unorganized state. The state tax was collected by the soldiers. The task of governance was mainly in the hands of the Turkic Sardars, who were full of anti-state sentiments. There was a threat to peace and security in the state due to anti-state elements and the Delhi state could disintegrate at any time.

2. The problem of the Turkish chieftains-

There were many Turkish Sardars present in Delhi state during the time of Muhammad Ghori and Qutbuddin Aibak, who did not consider themselves less powerful and virtuous than Iltutmish in any way. They considered their right on the throne. Apart from this, some Turk Sardars also wanted that only Turk Sardars should be appointed on all important posts of administration and not Indian Muslims.

3. Nasiruddin Qubacha-

Nasiruddin Qubacha was the governor of Sindh and Multan. He declared himself an independent ruler as soon as Aibak died. Not only this, he also captured Bhatinda, Kohram, Sirsuti and Lahore. Qubacha was the real son-in-law of Aibek. That's why he considered himself the successor of Aibak.

4. Tajuddin Yalduz –

After the death of Qutbuddin Aibak, Tajuddin Yalduz again declared himself the ruler of Ghazni and Hindustan and sent a message to Iltutmish to rule as a subedar. Iltutmish could never tolerate this situation.

5. Problem of Rajput chieftains-

During the reign of Qutbuddin Aibak, the Rajput chieftains who had accepted the subordination of Delhi, became rebellious after his death and stopped sending taxes. The chieftains of many regions got united and chased away the Turkish chieftains and became independent again. Iltutmish had to deal with these Hindu rulers.

6. Problem of North-Western border-

The defense of the north-west frontier was also a major problem before Iltutmish. The Mongols had defeated Shah Jalaluddin Mangbarni of Khwarizm. Jalaluddin fled and reached the banks of the Indus river in India. He had also captured some Indian territories with the help of Khokhras. Apart from this, many residents of Central Asia, who were afraid of Mongol invasions, were also fleeing to India. The whole situation was worrying.

7. Question of legality -

Iltutmish also had the problem of strengthening his authority. He was a slave and according to Islamic law he had no right to be a ruler. Therefore, Iltutmish did not expect any cooperation from the Muslim religious class.

             Solving difficulties by Iltutmish

Although Iltutmish was surrounded by difficulties from all sides, he overcame all his difficulties with extraordinary enthusiasm, determination, ability and military skill and made his empire strong, united and independent.

1. Suppression of Turk chieftains-

Iltutmish first suppressed the opposition of his opponents Qutbi and Muazzi Turk Sardars. These Sardars refused to accept Iltutmish as Sultan and then revolted near Delhi under the leadership of Jahandar. Iltutmish brutally crushed this rebellion. A large number of opposing chieftains were put to death and the rest accepted the suzerainty of Iltutmish.

2. Suppression of Yalduz-

Iltutmish marched towards Yalduz with a huge army. A fierce battle took place between the two sides in the historical field of Tarain, in which Yalduz was defeated and taken prisoner and later died. It was a double victory for Iltutmish. Destruction of the most fierce enemy challenging his power and final separation from Ghazni, as a result of which the independent existence of Delhi was confirmed.

3. Suppression of Qubacha-

In 1217 AD, Iltutmish attacked Qubacha and defeated him badly on the banks of river Chenab. At this time Qubacha was forced to accept the subordination of Iltutmish and also agreed to pay him an annual tax. Nevertheless, for the next 10 years, Qubacha behaved like an independent ruler. In 1227 AD, Iltutmish attacked Qubacha again and after defeating him took possession of his territories. The defeated Kubacha died by drowning in the Sindh river while running for his life.

4. Unprecedented neutrality at the time of Mongol invasion

Under the leadership of Genghis Khan, Mongols had destroyed and corrupted many states of Central Asia. The last king of Khwarizm, Jalaluddin Mangbarni, after being defeated by him, fled to India in 1221 AD and camped on the banks of the Indus river. Jalaluddin sent his ambassador in the service of Iltutmish and appealed for military help against the Mongols. At this time, Iltutmish acted with great foresight. He got Shah's ambassadors killed as traitors and sent Jalaluddin to say that the hot climate of Delhi was not favorable to him. Thus Iltutmish saved the Delhi Empire from destruction by the Mongols.

5. War with Rajput kings –

Iltutmish forced the rebellious Rajputs to accept subordination again. In 1226 AD, after defeating the ruler of Ranthambore, Veer Narayan, he took the fort there under his authority. The next year he defeated Rahul, the Agrawal ruler of Mandir, situated in the Shivalik hills, and took possession of the fort there. In 1228 AD, Iltutmish forced Udai Singh, the ruler of Jalore, to accept submission and pay an annual tax. Encouraged by these victories, Iltutmish attacked Gwalior in 1232 AD.

6. Honoring by Khalifa (1229 AD)-

Iltutmish requested the Caliph of Baghdad to grant legal recognition to his kingdom. Mustasir Billah, the Caliph of Baghdad, accepted him as the Sultan of the Delhi Sultanate and adorned Iltutmish with the title of 'Nasir-Amir-ul-Maumneen' (Assistant of the Caliph) and also sent a "Khilat" (dress) through his emissary. Due to this extraordinary honor, Iltutmish's legal respect was strengthened and for Muslims, his disobedience became tantamount to defiance of religion.

इल्तुतमिश की उपलब्धियां : दिल्ली सल्तनत का संस्थापक

            

इल्तुतमिश को भारत के नवस्थापित मुस्लिम राज्य को भंग होने से बचाने तथा कुतुबुद्दीन द्वारा जीते गए प्रदेशों को एक शक्तिशाली तथा ठोस राज्य के रूप में संगठित करने का श्रेय प्राप्त है। निज़ामी के शब्दों में कहें तो ऐबक ने दिल्ली सल्तनत की रूपरेखा के बारे में सिर्फ दिमागी आकृति बनाई थी, पर इल्तुतमिश ने उसे एक व्यक्तित्व, एक पद, एक प्रेरणा-शक्ति, एक दिशा, एक शासन-व्यवस्था और एक शासक वर्ग प्रदान किया।

1.    राजवंशीय राजतन्त्र के दैवी सिद्धांत में आस्था

प्रोफेसर के. ए. निज़ामी के विचारानुसार, इल्तुतमिश की आस्था एक राजवंशीय राजतंत्र में थी एवं उसने 'आदाबुस्सलातीन' तथा 'मआसिरूस्सलातीन' नामक पुस्तकें इसी उद्देश्य से बगदाद से मँगवाई थीं, कि, उसके पुत्रों को ईरानी राजतंत्रीय परम्पराओं एवं राजनय के सिद्धान्तों का ज्ञान प्रदान किया जा सके। उसने स्वयं इनका अध्ययन किया तथा भारतीय वातावरण में इन्हें समन्वित भी किया। वह शासक के दैवी सिद्धान्त में पूर्ण विश्वास रखता था एवं ऐसा आचरण करता था, जिससे स्पष्ट ही वह अपने अधीनों को सफलतापूर्वक नियन्त्रित रख सका

2.    अक्त्ता

इल्तुतमिश द्वारा निर्मित शासन व्यवस्था में अक्ताओं का प्रमुख योगदान है। अक्त्ता साम्राज्य के दूरस्त प्रदेशों को जोड़ने में सहायक रही साथ ही इससे जीते गए प्रदेशों पर नियंत्रण रखा गया।

3.   सेना  

इल्तुतमिश ने सल्तनत की शाही सेना संगठित की। इसका प्रमाण सैन्य व्यवस्था पर लिखी गई फखे मुद्दबिर की रचना आदाब उल हर्ब है जिसे इल्तुतमिश को समर्पित किया गया है।

4.   चालीसा का निर्माण

उमरा में भी तुर्क, अफ़गानों के अतिरिक्त बड़ी संख्या में ताज़िकों को भी उसने सहर्ष सम्मिलित किया था तथा उनके पूर्व प्रशासनिक अनुभव का लाभ, उसके उदार संरक्षण में दिल्ली के शैशव राज्य को प्राप्त हो सका था। समर्थन के लिए चालीसा का गठन किया।

5.    न्याय व्यवस्था

न्याय के लिए नगरों में काज़ी व अमीरे दाद नियुक्त किया गया। इब्नेबतूता के अनुसार सुलतान के महल के समक्ष गले में घंटी युक्त दो सिंह बने हुए थे, जिसे बजा कर न्याय प्राप्त किया जा सकता था। फरियादी लाल वस्त्र पहनते थे।

6.      सिक्के का प्रचलन

मुद्रा का प्रचलन तथा उसकी सर्वमान्यता किसी भी राज्य के शासन को वैधता प्रदान करती है। साथ ही यह नागरिकों की “हम बनाम वे” की भिन्नता को पाट कर एक तरह की एकता को सृजित करता है। इस प्रकार प्रत्येक सुल्तान को अपने नाम की मुद्रा प्रचलित करनी पड़ती थी। इसने शुद्ध अरबी सिक्के चाँदी का टंका तथा ताम्बे के जीतल का प्रचलन कराया जिस पर टकसाल तथा खलीफा का नाम अंकित था।

7.   दिल्ली को राजधानी बनाना-

इल्तुतमिश से पूर्व मुस्लिम बादशाहों की राजनीति की गतिविधियों का केन्द्र लाहौर था, किन्तु इल्तुतमिश पहला मुस्लिम शासक था, जिसने दिल्ली को अपनी राजधानी बनाया। इसलिए उसे दिल्ली का पहला सुल्तान कहा गया। इसके बाद शताब्दियों तक दिल्ली ही मुस्लिम बादशाहों की राजधानी बनी रही।

8.     खुत्बे में नाम

'खुत्बा' अर्थात् सिंहासनारोहण के पश्चात् की विशेष शुक्रवार की दोपहर (प्रायः एक बजे के लगभग) सुल्तान के नाम से अदा की जाती थी; इस ख़ुत्बे में इल्तुतमिश का नाम भी शामिल कर लिया गया।

9.     अमीरों की निष्ठा की शपथ “बैय्यद”

बैय्यद या बैय्यत, यह अमीरों द्वारा सुल्तान के प्रति ली जाने वाली निष्ठा की शपथ थी, जिसके माध्यम से अप्रत्यक्ष चुनाव का बोध होता था; निष्ठा की यह शपथ शासक को, शासक को शासन के लिए वैधता प्रदान करती थी।

10.  दासता से मुक्ति

इल्तुतमिश को तो यह दासता मुक्ति-पत्र 1206 ई. में प्राप्त हो गया था। राज्याभिषेक के समय काजी वजीहुद्दीन काशानी के नेतृत्व में विधिवेत्ताओं ने इस पर जब सवाल उठाये तो उन्हें दासता मुक्ति प्रमाण पत्र दिखा दिया गया।

11.   खलीफा से मान्यता

इल्तुतमिश दिल्ली का प्रथम सुल्तान था, जिसे फरवरी 18, 1229 ई. को बगदाद के खलीफ़ा अत्त् मुस्तनिसर बिल्लाह से मान्याभिषेक प्राप्त हुआ था। इस अवसर पर राजधानी को सजाया गया तथा उत्सव मनाया गया।

इस प्रकार इल्तुतमिश को भारत में मुस्लिम साम्राज्य का वास्तविक संस्थापक माना जाता है। उसने अपने साम्राज्य का विस्तार किया, दिल्ली को राजधानी बनाया, अपने नाम के सिक्के चलवाये व खुतवा पढ़वाया तथा खलीफा से सम्मान प्राप्त किया। डॉ० आर० पी० त्रिपाठी ने लिखा है, “भारत में मुस्लिम प्रभुसत्ता का प्रारम्भ वास्तविक रूप में इल्तुतमिश के राज्यकाल में हुआ।” डॉ० ईश्वरी प्रसाद भी यही मानते हैं।

इल्तुतमिश की कठिनाइयां तथा समाधान

                         इल्तुतमिश की कठिनाइयां

इल्तुतमिश जब दिल्ली का सुल्तान बना तो उसका मार्ग निष्कटंक नहीं था। उसके सामने जबरदस्त कठिनाइयां थीं और वह चारों ओर से शत्रु, विरोधियों तथा विपरीत परिस्थितियों से घिरा हुआ था।

उसकी प्रमुख कठिनाइयां अथवा समस्याएं इस प्रकार थीं-

1.   असंगठित राज्य-

कुतुबुद्दीन ऐबक की मृत्यु के समय भारत में तुर्की राज्य असंगठित अवस्था में था। राज्य कर सैनिकों द्वारा एकत्रित किया जाता था। शासन-प्रबन्ध का कार्य प्रमुखतः तुर्क सरदारों के हाथ में था, जिनमें राज्य विरोधी भावनाएं भरी हुई थीं। राज्य-विरोधी तत्त्वों के कारण राज्य में शांति और सुरक्षा को खतरा था व दिल्ली राज्य किसी भी समय छिन्न-भिन्न हो सकता था।

2.  तुर्क सरदारों की समस्या-

दिल्ली राज्य में मुहम्मद गोरी और कुतुबुद्दीन ऐबक के समय के अनेक तुर्क सरदार मौजूद थे, जो अपने आपको किसी भी प्रकार इल्तुतमिश से कम शक्तिशाली व गुणवान नहीं समझते थे। वे राजगद्दी पर अपना अधिकार मानते थे। इसके अतिरिक्त कुछ तुर्क सरदारों की यह भी इच्छा थी कि प्रशासन के समस्त महत्त्वपूर्ण पदों पर केवल तुर्क सरदारों को ही नियुक्त किया जाये, हिन्दुस्तानी मुसलमानों को नहीं।

3.  नासिरुद्दीन कुबाचा-

नासिरुद्दीन कुबाचा सिन्ध और मुल्तान का सूबेदार था। उसने ऐबक की मृत्यु होते ही अपने आपको स्वतंत्र शासक घोषित कर दिया। इतना ही नहीं, उसने भटिण्डा, कोहराम, सिरसुती और लाहौर पर भी अधिकार जमा लिया। कुबाचा ऐबक का दामाद था। इसलिए वह अपने आपको ऐबक का उत्तराधिकारी समझता था।

4.  ताजुद्दीन यल्दौज –

कुतुबुद्दीन ऐबक की मृत्यु होते ही ताजुद्दीन यल्दीज ने फिर से अपने को गजनी तथा हिन्दुस्तान का शासक घोषित कर दिया और इल्तुतमिश को एक सूबेदार के रूप में शासन करने का सन्देश भेजा। इल्तुतमिश इस स्थिति को कभी सहन नहीं कर सकता था।

5.  राजपूत सरदारों की समस्या-

कुतुबुद्दीन ऐबक के शासनकाल में जिन राजपूत सरदारों ने दिल्ली की अधीनता स्वीकार कर ली थी, वे उसकी मृत्यु होते ही विद्रोही हो गये और उन्होंने कर भेजना बन्द कर दिया। कई क्षेत्रों के सरदारों ने तो संगठित होकर तुर्क सरदारों को मार भगाया और पुनः स्वतंत्र हो गये। इल्तुतमिश को इन हिन्दू शासकों से निपटना था।

6.  उत्तर-पश्चिमी सीमा की समस्या-

इल्तुतमिश के सामने उत्तर-पश्चिमी सीमा की रक्षा करना भी एक भारी समस्या थी। मंगोलों ने ख्वारिज्म के शाह जलालुद्दीन मंगबर्नी को परास्त कर दिया था। जलालुद्दीन भागकर हिन्दुस्तान में सिन्धु नदी के किनारे आ पहुंचा था। उसने खोखरों की सहायता से कुछ भारतीय प्रदेशों पर अधिकार भी कर लिया था। इसके अतिरिक्त मंगोल आक्रमणों से भयभीत मध्य एशिया के बहुत से निवासी भी भागकर भारत आ रहे थे। यह सारी स्थिति चिन्ताजनक थी।

7.   वैधानिकता का प्रश्न -

इल्तुतमिश के सामने अपने राज्याधिकार को सुदृढ़ बनाने की भी समस्या थी। वह एक दास था और इस्लामी कानून के अनुसार उसे शासक बनने का कोई अधिकार नहीं था। इसलिए इल्तुतमिश को मुस्लिम धार्मिक वर्ग से किसी प्रकार के सहयोग की आशा नहीं थी।

 

                 इल्तुतमिश द्वारा कठिनाइयों का समाधान

यद्यपि इल्तुतमिश चारों ओर से कठिनाइयों से घिरा हुआ था, तथापि उसने असाधारण उत्साह, दृढ़ निश्चय, योग्यता तथा सैनिक कुशलता से अपनी सभी कठिनाइयों पर विजय प्राप्त की और अपने साम्राज्य को सुदृढ़, संगठित तथा स्वतंत्र रूप दिया।

1.   विरोधी तुर्क सरदारों का दमन-

इल्तुतमिश ने सर्वप्रथम अपने विरोधी कुतुबी तथा मुअज्जी तुर्क सरदारों के विरोध का दमन किया। इन सरदारों ने इल्तुतमिश को सुल्तान मानने से इंकार कर दिया और फिर जहांदार के नेतृत्व में दिल्ली के समीप विद्रोह कर दिया। इल्तुतमिशने इस विद्रोह को निर्ममतापूर्वक कुचल दिया। बड़ी संख्या में विरोधी सरदारों को मौत के घाट उतार दिया गया तथा शेष ने इल्तुतमिश का आधिपत्य स्वीकार कर लिया। 

2.  यल्दौज का दमन-

इल्तुतमिश ने एक विशाल सेना लेकर यल्दौज की तरफ कूच किया। तराइन के ऐतिहासिक मैदान में दोनों पक्षों के बीच घोर युद्ध हुआ, जिसमें यल्दोज पराजित हुआ और बन्दी बना लिया गया बाद में उसकी मृत्यु हो गई । इल्तुतमिश के लिए यह दोहरी विजय थी। उसकी सत्ता ललकारने वाले सबसे भयंकर शत्रु का विनाश और गजनी से अन्तिम रूप से सम्बन्ध विच्छेद, जिसके फलस्वरूप दिल्ली का स्वतंत्र अस्तित्व निश्चित हो गया।

3.  कुबाचा का दमन-

1217 ई० में इल्तुतमिश ने कुबाचा कर आक्रमण किया और चिनाव नदी के तट पर उसे बुरी तरह पराजित किया। कुबाचा ने इस समय विवश होकर इल्तुतमिश की अधीनता स्वीकार कर ली और उसे वार्षिक कर देना भी स्वीकार कर लिया। फिर भी अगले 10 वर्षों तक कुबाचा एक स्वतंत्र शासक की भांति व्यवहार करता रहा। 1227 ई० में इल्तुतमिश ने कुबाचा पर दुबारा आक्रमण किया और उसे पराजित करके उसके प्रदेशों पर अधिकार जमा लिया। पराजित कुबाचा प्राणरक्षा के लिए भागते समय सिन्ध नदी में डूबकर मर गया।

4.  मंगोल आक्रमण के समय अभूतपूर्व तटस्थता

चंगेज खां के नेतृत्व में मंगोलों ने मध्य एशिया के कई राज्यों को नष्ट-भ्रष्ट कर दिया था। ख्वारिज्म का अन्तिम बादशाह जलालुद्दीन मंगबर्नी उसके हाथों पराजित होकर 1221 ई० में हिन्दुस्तान की ओर भाग आया और उसने सिन्धु नदी के किनारे डेरे डाल दिये। जलालुद्दीन ने इल्तुतमिश की सेवा में अपना राजदूत भेजकर मंगोलों के विरुद्ध सैनिक सहायता की अपील की। इस समय इल्तुतमिश ने बड़ी दूरदर्शिता से काम लिया। उसने शाह के राजदूतों को राजद्रोही बताकर मरवा डाला और जलालुद्दीन को कहला भेजा कि दिल्ली की गर्म जलवायु उसके अनुकूल नहीं है। इस प्रकार इल्तुतमिश ने दिल्ली साम्राज्य को मंगोलों के विनाश से बचा लिया।

5.   राजपूत राजाओं से युद्ध –

इल्तुतमिश ने विद्रोही राजपूतों को पुनः अधीनता स्वीकार करने हेतु विवश किया। 1226 ई० में रणथम्भौर के शासक वीर नारायण को हराकर वहां का किला अपने अधिकार में ले लिया। अगले वर्ष उसने शिवालिक की पहाड़ियों में स्थित मंडीर के अग्रवाल शासक राहुल को पराजित किया और वहां के दुर्ग पर अपना अधिकार जमा लिया। 1228 ई० में इल्तुतमिश ने जालौर के शासक उदयसिंह को अधीनता स्वीकार करने एवं वार्षिक कर देने हेतु विवश किया। इन विजयों से उत्साहित होकर 1232 ई० में इल्तुतमिश ने ग्वालियर पर आक्रमण किया।

6.   खलीफा द्वारा सम्मान प्रदान करना (1229 ई०)-

इल्तुतमिश ने बगदाद के खलीफा से अपने राज्य को वैधानिक मान्यता प्रदान करने का निवेदन किया। बगदाद के तत्कालीन खलीफा मुस्तसिर बिल्लाह ने उसे दिल्ली सल्तनत का सुल्तान स्वीकार कर लिया और इल्तुतमिश को ‘नासिर-अमीर-उल-मौमनीन' (खलीफा का सहायक) की उपाधि से विभूषित किया और अपने दूत द्वारा उसे एक “खिलअत” (पोशाक) भी भेजी। इस असाधारण सम्मान के कारण इल्तुतमिश का वैधानिक सम्मान मजबूत हो गया और मुसलमानों के लिए उसकी आज्ञा की अवज्ञा धर्म की अवहेलना के समान हो गया।

Importance of the Commercial Revolution

The Commercial Revolution, spanning from the 11th to the 18th century, fundamentally transformed the economic, social, and political landsca...